scorecardresearch
 

Monthly Rashifal march 2024: मार्च में इन 6 राशि वालों का बढ़ेगा बैंक-बैलेंस, नोटों से भरी रहेगी जेब

Monthly Rashifal march 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के अनुसार, मार्च का महीना छह राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. इन राशियों को आर्थिक मोर्चे पर लाभ मिलेगा. सुख-संपन्नता बढ़ेगी और खर्चों में कमी आएगी. आइए इन लकी राशियों के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
मार्च का महीना छह राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. इन राशियों को आर्थिक मोर्चे पर लाभ मिलेगा.
मार्च का महीना छह राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. इन राशियों को आर्थिक मोर्चे पर लाभ मिलेगा.

Monthly Rashifal march 2024: साल 2024 का तीसरा महीना मार्च शुरू होने वाला है. महाशिवरात्रि और होली जैसे प्रमुख त्योहारों के साथ आने वाले इस माह को लेकर हर कोई उत्सुक है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के अनुसार, मार्च का महीना छह राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है. इन राशियों को आर्थिक मोर्चे पर लाभ मिलेगा. सुख-संपन्नता बढ़ेगी और खर्चों में कमी आएगी. आइए इन लकी राशियों के बारे में जानते हैं.

Advertisement

मेष- आप नौकरी करते हैं या व्यापार करते हैं, दोनों में आपको धन लाभ होगा. पूर्व में किए गए निवेश से भी आपको अच्छा धन लाभ हो सकता है. इस महीने खर्च के साथ-साथ आमदनी भी बढ़ेगी.

कन्या- मार्च के महीने में आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. व्यवसाय से भी अच्छा लाभ होगा. यदि आपने कहीं पूर्व में निवेश किया है तो इस दौरान उस निवेश से भी आपको अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है. नया काम शुरू करने के बारे में विचार कर सकते हैं.

तुला- एक से अधिक माध्यमों से आपको धन की प्राप्ति हो सकती है. आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी. हालांकि खर्चे थोड़े बढ़ सकते हैं. लेकिन आपकी आमदनी अच्छी होने से आप पर इसका दबाव नहीं पड़ेगा.

धनु- आर्थिक दृष्टिकोण से यह महीना अच्छा साबित होगा. धन संचय करने में सक्षम रहेंगे. आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं. यह आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. इस महीने आपको धन की कमी से किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Advertisement

मकर- धन संचय करने में सफलता मिलेगी. आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा और आर्थिक रूप से आप मजबूत होंगे. धन संचय करने में कोई समस्या नहीं आएगी. आपको पूर्व में प्रॉपर्टी में किए गए निवेश से भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है. संपत्ति के क्रय-विक्रय से लाभ की उम्मीद है.

मीन- इस महीने आपकी आमदनी अच्छी होगी. नौकरी में उन्नति के भी योग हैं. आपको अचानक से धन प्राप्ति भी हो सकती है. नया वाहन या मकान खरीदने के योग बनते दिख रहे हैं. स्थिति का सही आकलन करके ही धन का निवेश करना लाभदायक होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement