scorecardresearch
 

Masik Shivratri 2022: मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि आज, इस पूजन विधि से करें महादेव को प्रसन्न

Masik Shivratri 2022: आज मार्गशीर्ष माह की मासिक शिवरात्रि है. मासिक शिवरात्रि को हिंदू धर्म में बड़ा महत्व दिया जाता है. हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. जानें मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि.

Advertisement
X
मासिक शिवरात्रि
मासिक शिवरात्रि

Masik Shivratri 2022: हिन्दू धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व है. भोलेनाथ की आराधना में प्रत्येक महीने एक मासिक शिवरात्रि मनाने की परंपरा है. मार्गशीर्ष मास की मासिक शिवरात्रि 22 नवंबर यानी आज मनाई जा रही है. मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से शिवजी की पूजा से शुभ फल की प्राप्ति होती है साथ ही शिवजी प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. 

Advertisement

मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि का महत्व (Masik Shivratri Importance)

शिव भक्तों के लिए महाशिव रात्रि के साथ ही हर माह पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि का भी विशेष महत्व है. मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि में व्रत, उपवास रखने से भगवान शिव सभी मनोमनाएं पूरी करते हैं. जो कन्याएं मनोवांछित वर पाना चाहती हैं उन्हें इस व्रत को करना चाहिए. इससे उन्हें उनकी इच्छा अनुसार वर मिलता है और उनके विवाह में आ रही रुकावटें दूर हो जाती हैं. 

मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि पूजन विधि (Masik Shivratri Pujan Vidhi) 

मासिक शिवरात्रि व्रत यदि रखना चाहते हैं तो इस व्रत को किसी भी दिन शुरू नहीं कर सकते हैं. मासिक शिवरात्रि व्रत का प्रारम्भ महाशिवरात्रि के दिन से किया जाता है. इस व्रत को कोई भी कर सकते है. इस व्रत में श्रद्धालुओं को रात को जाग कर शिव जी की पूजा करनी चाहिए. मासिक शिवरात्रि वाले दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि कर लें. मंदिर में जा कर भगवान शिव और उनके परिवार (पार्वती, गणेश, कार्तिक, नंदी) की पूजा करें.

Advertisement

शिवलिंग का रुद्राभिषेक जल, शुद्ध घी, दूध, शक़्कर, शहद, दही आदि से करें. शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल चढ़ाएं. ध्यान रहे कि बेलपत्र अच्छी तरह साफ़ किये होने चाहिए. भगवान शिव की धुप, दीप, फल और फूल आदि से पूजा करें. शिव पूजा करते समय आप शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ करें. शाम के समय आप फलहार कर सकते हैं. उपासक को अन्न ग्रहण नही करना चाहिए. अगले दिन भगवान शिव की पूजा करें और दान आदि करने के बाद अपना उपवास खोलें.

मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त (Masik Shivratri 2022 Shubh Muhurat) 

मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाएगी. मासिक शिवरात्रि की तिथि की शुरुआत 22 नवंबर 2022, मंगलवार यानी आज सुबह 08 बजकर 49 मिनट से होगी और इसका समापन 23 नवंबर यानी कल सुबह 06 बजकर 53 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, मार्गशीर्ष की मासिक शिवरात्रि 22 नवंबर आज मनाई जा रही है. 

मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि के दिन भूलकर न करें ये काम (Masik Shivratri 2022 do's and dont's) 

1. शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए.
2. किसी का अपमान न करें
3. मासिक शिवरात्रि के दिन खट्टी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. 
4. बुरे विचार मन में न लाएं.
5. दिन के समय इस दिन न सोएं
6. इस दिन तामसिक भोजन, मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. 
7. भूलकर भी इस दिन काले रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए.

Advertisement

मासिक शिवरात्रि पौराणिक कथा (Masik Shivratri Vrat Katha) 

पौराणिक कथा और धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान शिव महाशिवरात्रि पर मध्य रात्रि के समय शिव लिंग के रूप में प्रकट हुए थे. जिसके बाद सबसे पहले भगवान ब्रह्मा और भगवान विष्णु ने उनकी पूजा की थी. उस दिन से लेकर आज तक इस दिन को भगवान शिव के जन्म दिवस के रूप में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. इस दिन शिव पूजन का खास महत्व है. शास्त्रों के अनुसार अपने जीवन के उद्धार के लिए माता लक्ष्मीं, सरस्वती, गायत्री, सीता, पार्वती तथा रति जैसी बहुत-सी देवियों और रानियों ने भी शिवरात्रि का व्रत किया था. मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि जीवन में सुख और शांति प्रदान करता है और भगवान शिव की कृपा दृष्टि से उपासक के सारे बिगड़े काम बन जाते है.

Advertisement
Advertisement