scorecardresearch
 

जन्म की तारीख से जानें लोगों के बारे में वो बातें जो किसी को नहीं होती पता

अंक ज्योतिष का विशेष महत्व होता है. अंक ज्योतिष में मूलांक मुख्य अंक होता है. जिसके जरिए किसी भी व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है.

Advertisement
X
मूलांक
मूलांक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंक ज्योतिष में मूलांक मुख्य अंक होता है
  • इससे लोगों के बारे में पता लगाया जा सकता है

अंक ज्योतिष में मूलांक मुख्य अंक होता है. जिसके जरिए किसी भी व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व का अंदाजा लगाया जाता है. मूलांक के जरिए आप यह जान सकते हैं कि आपके सामने वाले व्यक्ति का स्वभाव कैसा है और वह किस प्रकार का इंसान है. टैरो कार्ड रिडर सुनिधि मेहरा नारंग के मुताबिक, मूलांक या बर्थ डेट के आधार पर आप किसी भी व्यक्ति का स्वभाव उसका पॉजिटिव और नेगेटिव प्वॉइंट जान सकते हैं. 

Advertisement

मूलांक 1 - इन लोगों को हमेशा नंबर वन रहना होता है. ये लोग काफी महनती होते हैं और हर चीज में काफी मेहनत करते हैं. जिस काम को एक बार ले लेते हैं उसे करके ही दम लेते हैं. 

नेगेटिव प्वॉइंट- ये लोग कई बार काफी प्रतिस्पर्धी हो जाते हैं. इन लोगों का हाथ काफी खुला होता है लेकिन ये लोग काम की ही चीजों पर खर्चा करते हैं. कई बार इन लोगों में इगो की समस्या देखने को मिलती है. 

मूलांक 2- ये लोग काफी क्रिएटिव होते हैं और इनकी सोचने की क्षमता काफी सही होती है. ये काफी रोमांटिक होते हैं. इन्हें अपने पर भरोसा काफी ज्यादा होता है. 

नेगेटिव प्वॉइंट- ये लोग काफी इमोश्नल और मूडी स्वभाव के होते हैं. किसी चीज में अगर ये लोग हार जाएं तो इनसे हार बर्दाश्त नहीं होती है. 

Advertisement

मूलांक 3- ये लोग बहुत अच्छे काउंसलर होते हैं. ये चीजों को काफी अच्छी तरह से समझाते हैं. इनकी निर्णय लेने की क्षमता काफी सही होती है साथ ही ये लोग काफी हार्ड वर्किंग और मेहनती होते हैं. कई बार ये लोग काफी धार्मिक भी हो सकते हैं. 

नेगेटिव प्वॉइंट- कई बार ये लोग काफी ज्यादा जिद्दी हो जाते हैं इन्हें जो करना होता है उसे करके ही दम लेते हैं. ये आसानी से किसी पर भी भरोसा नहीं कर पाते जो कि इनका पॉजिटिव और नेगेटिव प्वॉइंट दोनों ही है. ये जिस चीज के लिए ठान लें तो उसका अच्छा या बुरा नहीं देखते. कई बार अपनी सेहत को लेकर भी काफी लापरवाह होते हैं.

मूलांक 4- इन लोगों के आइडियाज काफी अच्छे होते हैं ये चीजों के बारे में काफी ज्यादा गहराई से सोचते हैं. ये लोग काफी हार्ड वर्किंग होते हैं. 

नेगेटिव प्वॉइंट- ये लोग जो आइडिया सोचते हैं उसे पूरा करने की बजाय बीच में ही छोड़ देते हैं. ये लोग बहुत जल्दी लोगों की बातों में आ जाते हैं.

मूलांक 5- इनका दिमाग काफी तेज होता है. ये लोग एक साथ कई काम कर सकते हैं. ये लोग अपने पैसों को सावधानी से खर्च करते हैं. 

नेगेटिव प्वॉइंट- ये लोग किसी भी चीज से काफी जल्दी बोर हो जाते हैं और दूसरों से तुलना करने लगते हैं.  

Advertisement

मूलांक 6- ये लोग काफी ज्यादा अट्रैक्टिव होते है. इन्हें अपनी जिंदगी में खूबसूरत चीजें ही पसंद आती हैं. जो भी काम सोचते हैं उसे अच्छे से पूरा करते हैं. परिवार को साथ लेकर चलने में भरोसा रखते हैं.

नेगेटिव प्वॉइंट- इन लोगों की विल पावर काफी कमजोर होती है. कई बार ये लोग लक्जरी के पीछे ज्यादा भागते हैं. 

मूलांक 7- इस अंक वाले लोग रिसर्च कार्यों में काफी अच्छे होते हैं. ये लोग सोच समझकर फैसला लेते हैं. साथ ही ये अच्छे इंसान भी होते हैं. 

नेगेटिव प्वॉइंट- कई बार ये लोग चीजों को लेकर कुछ ज्यादा ही सोचने लगते हैं. ये लोग कई बार काफी ओवर थिंक करने लगते हैं साथ ही आत्मविश्वास भी इन लोगों में कई बार कम होता है. 

मूलांक 8- ये लोग काफी मेहनती होते हैं, इन्हें जखिम उठाने में काफी मजा आता है.  इनमें संयम होता है साथ ही इनकी विल पावर भी काफी स्ट्रॉन्ग होती है. 

नेगेटिव प्वॉइंट- ये लोग कई बार गलत फैसले ले लेते हैं. इनके लिए परिवार को संभालना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है. 

मूलांक 9- इन लोगों को एडवेंचर करना, रिस्क उठाना काफी ज्यादा पसंद होता है. खेल में भी ये लोग काफी अच्छे रहते हैं. ये लोग अपनी सेहत का भी ज्यादा ख्याल रखते हैं. 

Advertisement

नेगेटिव प्वॉइंट- ये लोग फिजूलखर्च कई बार थोड़ा ज्यादा करते हैं. कई बार ये अपनी मन मर्जी काफी ज्यादा करते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement