scorecardresearch
 

Narak Chaturdashi 2022: कब है नरक चतुर्दशी 23 या 24 अक्टूबर? जानें इसका महत्व और उपाय

Narak Chaturdashi 2022: इस बार नरक चतुर्दशी 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इस दिन विधि-विधान से पूजा करने वाले व्यक्ति को सभी पापों से मुक्त हो स्वर्ग की प्राप्ति होती है. हर साल नरक चतुर्दशी कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. आइए जानते हैं कि ये दिन इतना महत्वपूर्ण क्यों है.

Advertisement
X
नरक चतुर्दशी (PC: Getty Images)
नरक चतुर्दशी (PC: Getty Images)

Narak Chaturdashi 2022: नरक चतुर्दशी कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाने वाला एक त्योहार है. इसे नरक चौदस, रूप चौदस और रूप चतुर्दशी भी कहा जाता है. नरक चतुर्दशी को छोटी दिवाली और काली चौदस भी कहा जाता है. इस दिन यमराज के लिए दिए जलाए जाने का विधान है. माना जाता है कि छोटी दिवाली पर ऐसा करने से हर तरह का भय समाप्त हो जाता है और परिवार की अकाल मृत्यु नहीं होती है.

Advertisement

छोटी दिवाली के दिन घर में 12 दीये जलाए जाते हैं. इस दिन हनुमान जंयती भी मनाई जाती है. छोटी दिवाली के दिन श्रीकृष्ण की उपासना भी की जाती है क्योंकि इसी दिन उन्होंने नरकासुर का वध किया था. इस दिन यमराज की पूजा कर अकाल मृत्यु से मुक्ति और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की जाती है. इस बार नरक चतुर्दशी 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. 

नरक चतुर्दशी पूजन विधि

नरक चतुर्दशी से पहले कार्तिक कृष्ण पक्ष की अहोई अष्टमी के दिन एक लोटे में पानी भरकर रखा जाता है. नरक चतुर्दशी के दिन इस लोटे का जल नहाने के पानी में मिलाकर स्नान करने की परंपरा है. मान्यता है कि ऐसा करने से नरक के भय से मुक्ति मिलती है. स्नान के बाद दक्षिण दिशा की ओर हाथ जोड़कर यमराज से प्रार्थना करें. ऐसा करने से मनुष्य द्वारा साल भर किए गए पापों का नाश हो जाता है.

Advertisement

इस दिन यमराज के निमित्त तेल का दीया घर के मुख्य द्वार से बाहर की ओर लगाएं. नरक चतुर्दशी के दिन शाम के समय सभी देवताओं की पूजन के बाद तेल के दीपक जलाकर घर की चौखट के दोनों ओर, घर के बाहर व कार्य स्थल के प्रवेश द्वार पर रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी जी सदैव घर में निवास करती हैं. इस दिन निशीथ काल में घर से बेकार का सामान फेंक देना चाहिए. मान्यता है कि नरक चतुर्दशी के अगले दिन दीपावली पर लक्ष्मी जी घर में प्रवेश करती है, इसलिए गंदगी को घर से निकाल देना चाहिए. 

नरक चतुर्दशी के खास उपाय

- इस दिन मृत्यु के देवता यम की पूजा की जाती है. 

- इस दिन पूरे घर में दीपक जलाएं और दक्षिण की तरफ मुख करके प्रार्थना करें. जिससे पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. 

- नरक चतुर्दशी के दिन भगवान कृष्ण की पूजा करना विशेष फलदायी माना जाता है. 

- इस दिन गायों की सेवा करें और उन्हें हरा चारा खिलाएं.

- छोटी दिवाली के दिन कुल देवी देवताओं की पूजा करनी चाहिए और उनके साथ पितरों के नाम का भी दीपक जलाना चाहिए. 

- छोटी दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार के दोनों कोनों पर तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का निवास होता है.

Advertisement

- इस दिन माता काली की भी पूजा करनी चाहिए. बंगाल में इस दिन को काली के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इसलिए, इसे काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है. 

- इस दिन तिल के तेल से ब्रह्म मुहूर्त में उठकर शरीर की मालिश करनी चाहिए. इसलिए इसे रूप चतुर्दशी कहा जाता है.

Advertisement
Advertisement