चैत्र नवरात्रि आज यानी 13 अप्रैल से आरंभ हो रहे हैं. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी आज से हिंदू नव-वर्ष भी प्रारंभ हो चुका है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की असीम कृपा प्राप्त होती है. इस समय भक्त पूरी श्रद्धा से माता की पूजा-अर्चना करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के ये नौ दिन बहुत शुभ माने जाते हैं. ज्योतिष के अनुसार, नवरात्रि के समय में ऐसे उपाय होते हैं जिन्हें करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है और सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में पंडित रजत शर्मा से....
पंडित रजत शर्मा बताते हैं कि ब्रह्मा जी ने सृष्टि की शुरुआत आज के दिन से की थी. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान माता रानी का ध्यान करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. ज्योतिषचार्य के अनुसार, इस दौरान घर में साफ-सफाई विशेष ध्यान रखें. पोछा लगाते समय पानी में गंगाजल का प्रयोग करें. अगर घर में गंगाजल नहीं है तो नमक का इस्तेमाल भी कर सकते है. ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होगा. इसके बाद भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना करें. कहा जाता है कि गणेश जी प्रथम पूज्य देवता है. इसलिए किसी भी पूजा या शुभ काम की शुरुआत करने से पहले गणेश जी का ध्यान करना चाहिए. मंत्र का जाप करते हुए गणेश जी को दुर्वा घास अर्पित करें. ऐसा करने से नवरात्रि का प्रारंभ बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे आपके घर-परिवार में सुख-शांति आएगी और उन्नति के नए योग बनेंगे.
ऐसे आएगी आपसी संबंध में मधुरता
पंडिज रजत शर्मा के अनुसार, नवरात्रि के दिन पति अपनी पत्नी के माध्यम से घर के बाहर स्वास्तिक जरूर बनवाएं. इससे घर में शुभता आती है और प्रगति के नए मार्ग प्रशस्त हो सकते हैं. अगर किसी दंपत्ति के बीच व्यवाहिक संबंध अच्छे नहीं है तो आज के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का ध्यान करें. ऐसा करने से आपसी कलेश खत्म होगा और घर-परिवार में खुशियां आएंगी. "सिद्ध लक्ष्मी मोक्ष लक्ष्मी जय लक्ष्मी सरस्वती श्री लक्ष्मी वर लक्ष्मी प्रसन्ना मम सर्वदा" आज के दिन इस मंत्र का जाप करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और आपसी संबंधों में मधुरता आती है. पति-पत्नी दोनों इस मंत्र का जाप करें. इससे दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा और रिश्ते मजबूत होंगे.
नवरात्रि पर घर में लगाएं तुलसी का पौधा
नवरात्रि के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर पहले से ही घर में तुलसी का पौधा मौजूद है तो एक सिक्का लेकर अपनी मन्नत मांगें और इसे पौधे की मिट्टी में दबा दें. ऐसा करने से उन्नति के नए मार्ग प्रशस्त होंगे और जीवन में सफलता मिलेगी. इसके अलावा, भगवान शिव को दही से स्नान कराएं. नवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दही चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा से व्यक्ति के जीवन से सभी संकटों का नाश होता है.