Vastu Tips: इस साल शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आई हैं. मां दुर्गा जब हाथी पर सवार होकर आती हैं तो इसे कई शुभ संकेतों से जोड़कर देखा जाता है. ऐसा कहते हैं कि देवी मां जब हाथी पर सवार होकर आती हैं तो बहुत ज्यादा बारिश और चारों ओर हरियाली छाई रहती है. अन्न-धन से लोगों का घर भरा रहता है. ज्योतिषियों का कहना है कि अगर इस शारदीय नवरात्रि में हम धातु का एक छोटा सा हाथी घर ले आएं तो उसके भी कई चमत्कारी लाभ मिल सकते हैं.
पीतल का हाथी- वास्तु के अनुसार, बैठक में अगर पीतल का एक छोटा सा हाथी रख लें तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. पीतल का हाथी न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखता है, बल्कि कामयाबी के रास्ते भी खोलता है.
हाथी की तस्वीर- घर के लिविंग एरिया में अगर हाथी की तस्वीर या प्रतिमा रखी हो तो आय में वृद्धि होती है. ध्यान रहे कि इस तस्वीर या मूर्ति में हाथी की सूंड ऊपर की तरफ उठी होनी चाहिए. इससे घर में सुख-शांति बढ़ती है. हाथी की तस्वीर या प्रतिमा को उत्तर दिशा में लगाना ज्यादा शुभ माना जाता है.
चांदी का हाथी- घर में तिजोरी या पैसों की जगह पर चांदी का हाथी रखना भी बहुत शुभ माना जाता है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और इंसान की आर्थिक स्थिति प्रबल होती है. अगर किसी जातक की कुंडली में पंचम और द्वादश भाव में राहु परेशान कर रहा है तो उससे भी राहत मिलती है.
बेडरूम में हाथी का जोड़ा- वास्तु के अनुसार, बेडरूम में हाथी का जोड़ा रखने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है. इससे पति-पत्नी के बीच चल रही नोंक-झोंक खत्म होती है. अगर आप पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं तो अपने बेडरूम में ये एक चीज जरूर रखें.
घर में कहां ना रखें हाथी?
हाथी का चित्र या प्रतिमा दक्षिण या पश्चिम दिशा में ना रखें. घर या दुकान में हाथी का ऐसा चित्र ना लगाएं जिसमें उसकी सूंड नीचे की तरफ झुकी हो. प्लास्टिक या प्लास्टर से बना हाथी भूलकर भी घर में ना रखें. अगर आप हाथी का जोड़ा घर में रख रहे हैं तो उनका चेहरा एक-दूसरे के सामने होना चाहिए. दोनों पीठ घुमाकर ना खड़े हों.