scorecardresearch
 

Neem Karoli Baba Tips: ये 4 बातें दूसरों को बताने से होगा नुकसान, नीम करोली बाबा ने दिए थे मंत्र

Neem Karoli Baba Tips: नीम करोली बाबा को लोग बजरंगबली का अवतार मानते हैं. उनका स्वभाव बेहद सरल था. उनके चमत्कारों की कहानियां आज भी लोगों की जुबान पर ठहरी हुई हैं. नीम करोली बाबा ने जीवन की चार ऐसी बातों का जिक्र किया है, जो हमें कभी किसी दूसरे के साथ साझा नहीं करनी चाहिए.

Advertisement
X
ये 4 बातें भूलकर भी किसी के साथ नहीं करनी चाहिए शेयर (Left Side Photo: Getty Images)
ये 4 बातें भूलकर भी किसी के साथ नहीं करनी चाहिए शेयर (Left Side Photo: Getty Images)

Neem Karoli Baba Tips: नीम करोली बाबा का नाम आज भी उनके चमत्कारों की वजह से गूंजता है. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के अकबरपुर गांव में सन 1900 के आस-पास हुआ था. लोग उन्हें बजरंगबली का अवतार मानते हैं. उनका स्वभाव बेहद सरल था. उनके चमत्कारों की कहानियां आज भी लोगों की जुबान पर ठहरी हुई हैं. नीम करोली बाबा ने जीवन की चार ऐसी बातों का जिक्र किया है, जो हमें कभी किसी के साथ साझा नहीं करनी चाहिए.

Advertisement

1. दान-पुण्य- नीम करोली बाबा का कहना है कि जब भी आप अध्यात्म में रुचि लेते हैं और इसके प्रभाव के चलते जब दान-पुण्य के कार्य करते हैं, तो इसका बखान कभी किसी के सामने नहीं करना चाहिए. दान-पुण्य का व्याख्यान जब आप दूसरों के सामने करते हैं तो उसके बदले मिलने वाला आध्यात्मिक फल अधूरा रह जाता है. इस प्रकार का बखान आपके जीवन में नकारात्मकता को पैदा करता है.

इससे इंसान के चरित्र पर भी प्रश्न उठने लगते हैं. लोग आपके दान को अभिमान समझने लगते हैं. इसलिए समाज में आपके चरित्र पर सवाल खड़े होने लगते हैं. कोई भी इंसान नहीं चाहेगा कि उसके आध्यात्मिक चरित्र पर कोई सवाल खड़ा हो.

आमदनी का खुलासा- नीम करोली बाबा का कहना है कि इंसान को अपनी आमदनी का जिक्र कभी किसी के सामने नहीं करना चाहिए. इससे लोग आपके स्तर को आंकना शुरू कर देते हैं. दूसरा, इससे आपके पास जमा राशि पर लोगों की बुरी नजर पड़ने लगती है, जो कि व्यवसाय या कार्यक्षेत्र के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है. लोगों की बुरी नजर से आपकी आय के स्रोत बाधित हो सकते हैं. इसलिए अपनी आमदनी या धन राशि के बारे में किसी से बात करना अभी से बंद कर दीजिए.

Advertisement

कमजोरी या ताकत- अपनी कमजोरी या ताकत के बारे में कभी किसी को न बताएं. अगर आपके जीवन में कोई त्रुटि है तो उसे कभी लोगों के सामने उजागर न करें. जब आप अपनी कमजोरी दूसरों को बता देते हैं तो षडयंत्रकारियों के लिए आप पर प्रहार करना आसान हो जाता है. शत्रु आपकी कमजोरी को पकड़ने के बाद ही आप पर हावी होते हैं. ऐसे में आपकी पराजय लड़ाई से पहले ही सुनिश्चित हो जाएगी. इसलिए अपनी कमजोरी कभी किसी को न बताएं.

इसी तरह, अपनी ताकत के बारे में भी कभी किसी को न बताएं.  दूसरों के सामने अपनी शक्तियों का बखान करने से शत्रुओं को आपकी रणनीतियां पहले ही पता चल जाती हैं. इससे वे सतर्क हो जाते हैं और प्रबल रणनीतियों के साथ मुकाबला करते हैं. ऐसे में समय आने पर आप अपने प्रभाव को दिखाने में सक्षम नहीं रह पाएंगे.

अतीत में हुई घटनाएं- जीवन में आपका जो भी अतीत रहा है या जो कुछ भी आपके साथ घटित हुआ है, उसके बारे में भूलवश भी किसी को न बताएं. अगर अतीत में आपने कोई बुरा काम किया है या किसी ऐसे कार्य में संलिप्त रहे हैं जिसके चलते समाज में आपको शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है, तो उसे किसी से साझा न करें. ऐसी कमियों को जानने के बाद शत्रुओं को आप पर अंगुली उठाने का मौका मिल जाता है. ऐसी बातों का सहारा लेकर वे आपको समाज में नीचा दिखा सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement