2022 Predictions: नये साल 2022 की कुंडली में ग्रहों की स्थिति भारी उलटफेर के संकेत दे रही है. हालांकि, व्यापार में सुधार और महंगाई में राहत मिलने की उम्मीद है. ज्योतिष के अनुसार, नये साल की कुंडली में काल सर्प दोष विद्यमान है, जो बड़ी चिंता का विषय है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि काल सर्प दोष की वजह से राजनीतिक दलों में आपसी टकराव बढ़ेगा. राजनीति दल देश एवं देशवासियों के हितों के बजाय अपने-अपने हित साधने में अत्यधिक लगे रहेंगे. आइए बताते हैं कि आने वाला साल 2022 कैसा रहने वाला है...
बन रहा कालसर्प दोष
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि नव वर्ष की जन्म कुंडली में कन्या लग्न है, तृतीय भाव में मंगल , चन्द्रमा , केतु , चतुर्थ भाव में है. वहीं सूर्य , शुक्र, पंचम भाव में मौजूद हैं. बुध , शनि , षष्ठम भाव में और नवम भाव में राहु स्थिति है. ग्रहों की इस स्थिति के हिसाब से नये साल की कुंडली में कालसर्प दोष बन रहा है.
शत्रु देश से खतरा
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि देश के लिए ग्रहों की ये चाल शुभ नहीं मानी जा रही है. राजनीतिक दलों में आपसी टकराव बढ़ेगा. राजनीति दल देश एवं देशवासियों के हितों के बजाय अपने अपने हित साधने में ज्यादा लगे रहेंगे. इसके अलावा शत्रु देश अवसर को देख किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं, जिससे आमजन को भय एवं चिन्ता हो सकती है.
आर्थिक दृष्टि से
साल 2022 आर्थिक दृष्टि से पिछले सालों की अपेक्षा बेहतर रहेगा. कोरोना महामारी की वजह से जो व्यवस्थाएं गड़बड़ाईं थीं, उनमें इस साल राहत मिलने की पूरी उम्मीद है. साफ शब्दों में समझें तो पहले से हालात बेहतर होने की पूरी संभावना है. उन्होंने बताया कि व्यापार में सुधार, रोग मुक्त, रोजगार के अवसर बढ़ेगे, मंहगाई कम होगी, वर्षा अच्छी होगी, लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.