scorecardresearch
 

October Vrat-Tyohar: व्रत और त्योहारों से भरा है अक्टूबर, नवरात्रि से लेकर करवा चौथ तक, यहां देखें पूरी लिस्ट

October 2021 Vrat-Tyohar: अक्टूबर का महीना व्रत और त्योहारों से भरा है. इस महीने में पवित्र नवरात्रि भी हैं तो वहीं बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा भी इसी महीने में मनाया जाएगा. पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत भी इसी माह में है.

Advertisement
X
व्रत और त्योहारों से भरा है अक्टूबर,
व्रत और त्योहारों से भरा है अक्टूबर,
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इसी महीने में मनाया जाएगा दशहरा
  • व्रत और त्योहारों से भरा है महीना

October 2021 Vrat-Tyohar: अक्टूबर का महीना त्योहारों और व्रतों से भरा है. इस महीने में पवित्र नवरात्रि भी हैं तो वहीं बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा भी इसी महीने में मनाया जाएगा. पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत भी इसी माह में है. वहीं दो अक्टूबर को गांधी जयंती भी है. आइए जानते हैं अक्टूबर में आने वाले सभी प्रमुख व्रत-त्योहार किस दिन-तारीख को पड़ रहे हैं.

Advertisement

अक्टूबर में पड़ने वाले व्रत-त्योहार
 

1. इंदिरा एकादशी: 02 अक्टूबर 2021, शनिवार - आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी यानि इंदिरा एकादशी का व्रत बेहद महत्वपूर्ण है. इस दिन व्रत करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. मान्यता है कि इस दिन जो लोग व्रत रखते हैं, उन्हें दोगुना पुण्य फल प्राप्त होता है. 

2. अश्विन अमावस्या: 06 अक्टूबर 2021, बुधवार - ये पितृ पक्ष का अंतिम दिन है. इस दिन पितरों की विदाई की जाती है. इसे सर्व पितृ अमावस्या या फिर दर्श अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. 

3. शारदीय नवरात्रि प्रारंभ: 07 अक्टूबर 2021, गुरुवार- हिंदू के पवित्र दिनों का त्योहार शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होंगे. पहले दिन मां शैलपुत्री का पूजन किया जाएगा. 

4. नवपत्रिका: 12 अक्टूबर 2021, मंगलवार- नवरात्रि के सातवें दिन नवपत्रिका या नाबापत्रिका पूजा की जाती है. महासप्तमी के दिन इस पूजा का खास महत्व होता है. इसमें नौ अलग-अलग पेड़ों के पत्तियां मिलाकर नाबापत्रिका तैयार की जाती है. नाबापत्रिका को भगवान गणेश की पत्नी भी माना जाता है. 

Advertisement

5. दुर्गा अष्टमी: 13 अक्टूबर 2021, बुधवार- दुर्गा अष्टमी या नवरात्रि का आठवां दिन मां महागौरी को समर्पित है. इस दिन कन्या पूजन व बड़ी संख्या में लोगों द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाता है.

6. दुर्गा महा नवमी: 14 अक्टूबर 2021, गुरुवार- शरद नवरात्रि का अंतिम दिन नवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस दिन भी कन्या पूजन होता है. 

7. दशहरा: 15 अक्टूबर 2021, शुक्रवार-  बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा मनाया जाएगा. इसी दिन भगवान राम ने रावण का संहार किया था. इस पर्व को विजयदशमी, आयुध पूजा आदि नामों से भी जाना जाता है.

8. करवा चौथ: 24 अक्टूबर 2021, रविवार-  सुहागिन महिलाओं द्वारा पति की लंबी उम्र के लिए इस दिन करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. रात को चांद देखने के बाद महिलाएं व्रत का परायण करती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement