scorecardresearch
 

Palmistry About Money Line: हाथ की रेखा से जानें बिजनेस में कब मिलेगी सफलता और कब करें शुरू

सामुद्रिक विज्ञान के मुताबिक आप अपने हाथ की रेखाओं को देखकर अपने व्यापार का भविष्य जान सकते हैं. आइए जानते हैं, नए कारोबार की शुरुआत करने की सोच रहे लोगों को हाथ की रेखाओं से सफलता की जानकारी कैसे मिल सकती है.

Advertisement
X
Palmistry About Money Line
Palmistry About Money Line

हर व्यक्ति जानना चाहता है कि उसके जीवन में सफलता कब आएगी. खासकर जब बात व्यापार की आती है तो व्यक्ति अकसर अपने मुनाफे या नुकसान की तरफ ज्यादा ध्यान देता है. नए कारोबार की शुरुआत के दौरान सबसे बड़ा सवाल होता है कि उसमें कितनी सफलता मिलेगी. लेकिन हम बात करें सामुद्रिक विज्ञान हस्तरेखा शास्त्रों की तो इसमें बहुत सीधा सा उपाय बताया गया है.

Advertisement

सामुद्रिक विज्ञान के मुताबिक आप अपने हाथ की रेखाओं को देखकर अपने व्यापार का भविष्य जान सकते हैं. आइए जानते हैं, नए कारोबार की शुरुआत करने की सोच रहे लोगों को हाथ की रेखाओं से सफलता की जानकारी कैसे मिल सकती है.

सामुद्रिक विज्ञान के मुताबिक आपकी हथेली पर सारे ग्रह के पर्वत हैं. हथेली पर जो मध्यमा उंगली है उसके नीचे के स्थान को शनि का स्थान कहते हैं. यदि आपकी हथेली पर शनिग्रह कमजोर है या इसका स्थान दबा हुआ है तो इसे शुभ नहीं माना जाता. साथ ही अगर शनि की उंगली ठीक ठाक न हो यानी उस पर गांठें पड़ी हों तो यह शुभ संकेत नहीं होता है.

हस्तरेखा शास्त्रों के मुताबिक आपके हाथ में यदि शुक्र उठा हुआ है, शनि दबा हुआ है तो ऐसे परिस्थिति में व्यापार में घाटे के संकेत नजर आते हैं. इस परिस्थिति में आपको व्यापार शुरू करने से पहले बहुत सोचना और समझना चाहिए. वहीं, यदि आप व्यवसाय कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आपको हानि की अपेक्षा ज्यादा रहेगी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

जिस व्यक्ति के हाथ में हृदय रेखा मस्तिष्क रेखा के पार जाती दिखती है, वो व्यक्ति संवेदनशील होता है. ऐसा व्यक्ति निर्णय लेते समय कुछ न कुछ गड़बड़ी कर देता है. यदि आपके साथ ऐसा ही है तो नया कारोबार शुरू करने से पहले आपको बहुत सोचना और समझना पड़ेगा, नहीं तो आर्थिक समस्याएं बढ़ जाएंगी. ऐसी रेखाएं व्यवसाय की उन्नति में नई बाधाएं खड़ी करती हैं.

हस्तरेखा

यदि आप कोई नया कारोबार शुरू करने जा रहे हैं और आपकी हथेली की भाग्य रेखा और जीवनरेखा खंडित है, तो ये बहुत शुभ संकेत नहीं होता. ऐसे में कोई नया कारोबार शुरू करने से बचना चाहिए. क्योंकि इस दौरान आर्थिक हानि की संभावना बढ़ जाती है. विरोधी पक्ष आपको परेशान कर सकता है. अगर आपके हाथ में भी ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं तो नया कारोबार शुरू करने से बचें.

 

Advertisement
Advertisement