scorecardresearch
 

हस्तरेखा: हथेली में इस जगह हो क्रॉस का निशान तो बढ़िया रहती है लव लाइफ

हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shastra) के अनुसार व्यक्ति के हाथ में बहुत सी ऐसी रेखाएं होती हैं, जो भविष्य, वर्तमान एवं जीवन से जुड़ी कई बातें दर्शाती हैं. हथेली में गुरु पर्वत पर क्रॉस (Cross) यानी X के चिन्ह का सीधा संबंध व्यक्ति के सौभाग्य एवं सुख समृद्धि से होता है.

Advertisement
X
Palmistry hast rekha shastra: हस्त रेखा शास्त्र
Palmistry hast rekha shastra: हस्त रेखा शास्त्र

हस्त रेखा विज्ञान (Palmistry Lines or Palm Reading Science): हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shastra) के अनुसार व्यक्ति के हाथ में बहुत सी ऐसी रेखाएं होती हैं, जो भविष्य, वर्तमान एवं जीवन से जुड़ी कई बातें दर्शाती हैं. उसमें से कुछ रेखाएं एवं चिन्ह बेहद विशेष माने जाते हैं. जिसमें क्रॉस (X) चिन्ह बेहद खास है. 

Advertisement

माना जाता है कि क्रॉस का चिन्ह हाथ में कहीं भी हो तो उसका शुभ परिणाम कम ही देखने को मिलता है. लेकिन यदि बृहस्पति यानी गुरु पर्वत पर क्रॉस की उपस्थिति होती है तो ये बेहद शुभ माना जाता है. हथेली में गुरु पर्वत पर क्रॉस के चिन्ह का सीधा संबंध व्यक्ति के सौभाग्य एवं सुख समृद्धि से होता है. यूं तो अधिकतर लोगों की हथेली में क्रॉस का चिन्ह पाया जाता है, लेकिन ये जानना जरूरी है कि कौन सा क्रॉस शुभ होता है. 

देखें: आजतक LIVE TV

> क्रॉस का चिन्ह यदि तर्जनी अंगुली के समीप हो या गुरु पर्वत पर हो तो ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में बहुत कम उम्र से ही घनिष्ठा प्रेम प्रसंग में पड़ जाते हैं, लेकिन प्रेम संबंध बहुत लंबे नहीं चलते.

Hast Rekha Shastra In Hindi

> यदि क्रॉस का चिन्ह गुरु पर्वत के मध्य में हो तो ऐसे व्यक्ति अपने जीवन के मध्यकाल में प्रेम प्रसंग में पड़ते हैं और संबंध भी बहुत लंबा चलता है.

Advertisement

> यदि क्रॉस का चिन्ह गुरु पर्वत के नीचे की तरफ हृदय रेखा के समीप हो तो ऐसे व्यक्ति अपने जीवन के उत्तरार्ध में प्रेम प्रसंग में पड़ते हैं. इन लोगों का प्रेम संबंध भी लंबा चलता है. 

> गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान बताता है कि वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. जिन लोगों के हाथ में गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान होता है, उन्हें समझदार जीवनसाथी और लाइफ पार्टनर मिलता है. 

> यदि क्रॉस का निशान हृदय रेखा को काटे तो समझा जाता है कि ऐसे लोगों को जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

> यदि सूर्य पर्वत पर क्रॉस का निशान होता है तो ऐसे व्यक्ति को जीवन में धन हानि का सामना अधिक करना पड़ता है.  


 

Advertisement
Advertisement