scorecardresearch
 

हस्तरेखा: ऐसी रेखाओं से जीवन में आती हैं परेशानियां! हथेली के पर्वतों से जानें अपना भाग्य

हस्तशास्त्र (Hast Shastra) के अनुसार व्यक्ति के हाथ में भाग्य, स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन और धन संबंधित विभिन्न रेखाएं पाई जाती हैं. जिनका हथेली पर बने पर्वतों से संबंध होता है. हाथ की रेखाओं और पर्वतों से व्यक्ति के भाग्य से जुड़ी कई जानकारियां मिलती हैं.

Advertisement
X
Hast Rekha Shastra, Lucky Lines and parbat
Hast Rekha Shastra, Lucky Lines and parbat

हस्तरेखा विज्ञान (Palmistry Lines or Palm Reading Science): हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ की लकीरों यानी हस्त रेखाओं और हथेली पर बने पर्वतों से व्यक्ति के जीवन से जुड़े कई पहलुओं के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है. हस्तशास्त्र (Hast Shastra) के अनुसार व्यक्ति के हाथ में भाग्य, स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन और धन संबंधित विभिन्न रेखाएं पाई जाती हैं. जिनका हथेली पर बने पर्वतों से संबंध होता है.

Advertisement

हस्‍तरेखा शास्‍त्र (Hast Rekha Shastra) के अनुसार बृहस्‍पति पर्वत पर अत्‍यधिक उभार शुभ नहीं माना जाता. ऐसे व्‍यक्ति जीवन में किसी न किसी बात से हमेशा परेशान होते रहते हैं.

हस्त रेखा के मुताबिक तर्जनी अंगुली के समीप या गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान हो तो ऐसे व्यक्ति बहुत कम उम्र से प्रेम प्रसंग में पड़ जाते हैं. लेकिन प्रेम संबंध लंबे समय तक नहीं चलते. जबकि गुरु पर्वत के मध्य में क्रॉस हो तो ऐसे व्यक्ति अपने जीवन के मध्यकाल में प्रेम प्रसंग में पड़ते हैं. साथ ही संबंध भी बहुत लंबा चलता है.

हथेली की हृदय रेखा, मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा को यदि कोई और रेखा नहीं काट रही हो तो समझ लीजिए कि ऐसे व्यक्ति के जीवन में किसी भी तरह का तनाव नहीं होगा. साथ ही ऐसे लोगों का व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन सुखद रहता है.

Advertisement
Palm Reading In Hindi: हस्तरेखा शास्त्र

वहीं, किसी व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा को मिलाकर M का निशान बनता है तो इसका तात्पर्य व्यक्ति के धनवान बनने से माना जाता है. 

हस्तशास्त्र में बताया गया है कि यदि किसी की हथेली पर बना शनि पर्वत गुरु पर्वत की ओर झुके तो वह व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है. जबकि बृहस्पति पर्वत पर क्रॉस का चिह्न रुकावट का कारक माना गया है.

हस्तशास्त्र के अनुसान जीवन रेखा बृहस्पति यानी गुरु पर्वत की ओर जाए तो ऐसे व्यक्ति को जीवन में ऊंचाइयों तक पहुंचने में सफलता मिलती है. साथ ही यदि ऐसे लोग सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत हों तो सफलता मिलने की संभावनाएं अधिक होती हैं.

हस्‍तरेखा शास्‍त्र के जानकारों का मानना है कि चंद्र पर्वत पर क्रॉस होने पर खान-पान एवं वाहन प्रयोग संबंधित किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. 

 

Advertisement
Advertisement