scorecardresearch
 

हस्तरेखा: हाथ में ऐसी रेखाओं वाले लोग होते हैं धनवान, कभी नहीं होती धन-पैसे की कमी

हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shastra) के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा को मिलाकर M का निशान बन रहा है तो इसका तात्पर्य व्यक्ति के धनवान बनने से है.

Advertisement
X
Hast Rekha Shastra: हस्तरेखा शास्त्र
Hast Rekha Shastra: हस्तरेखा शास्त्र

जीवन में सफलता प्राप्त करने में धन का विशेष योगदान होता है. व्यक्ति आर्थिक समृद्धि पाने के लिए पढ़ाई-लिखाई से लेकर कड़ी मेहनत एवं हर संभव कोशिश करता है. कहीं न कहीं धन के बिना सफल एवं सरल जीवन पाना मुश्किल होता है. हस्तरेखा (Hast Rekha) के अनुसार हाथ में कई योग व्यक्ति के भाग्य में धन की स्थिति बताते हैं. आइए जानते हैं हाथ की रेखाओं का धनी बनने से कनेक्शन.

Advertisement

मनुष्य के हाथ में प्रमुख रूप से तीन रेखाएं जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और हृदय रेखा होती है. इन रेखाओं के बाद सबसे विशेष भाग्य रेखा होती है. हाथ की कलाई के बीच से शुरू होकर ऊपर की ओर अनामिका तक जाने वाली रेखा को भाग्य रेखा कहा जाता है.

देखें: आजतक LIVE TV 
 

हाथ की मध्यमा ऊंगली के नीचे शनि पर्वत होता है. जबकि शुक्र पर्वत अंगूठे के नीचे वाले हिस्से में होता है. यदि हाथ की भाग्य रेखा शुक्र पर्वत से आरंभ होकर शनि के क्षेत्र के मध्य तक पहुंचे तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती.

Hast Rekha Shastra In Hindi

हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shastra) के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा को मिलाकर M का निशान बन रहा है तो इसका तात्पर्य व्यक्ति के धनवान बनने से है.

Advertisement

यदि किसी जातक के दोनों हाथों की भाग्य रेखा मणिबंध से शुरू होकर सीधी शनि पर्वत तक जाती है और साथ में सूर्य रेखा भी पतली लंबी होती है तो शुभ माना जाता है. ऐसे व्यक्ति के हाथ में लक्ष्मी योग बनता है. इस योग से अचानक धन लाभ मिलता है. 

यदि किसी जातक की हथेली में भाग्य रेखा और चंद्ररेखा मिलकर शनि पर्वत पर पहुंचती है तो धन की कमी नहीं होती. वहीं, हथेली में भाग्य रेखा स्पष्ट होने के साथ शनि पर्वत तक हो और जीवन रेखा भी घुमावदार हो तो ऐसे व्यक्ति के पास भी कभी धन की कमी नहीं रहती. 

हथेली की भाग्य रेखा यदि सूर्य रेखा पर जाकर मिलती है तो ऐसे व्यक्ति को अचानक धन की प्राप्ति होती है. साथ ही अगर मणिबंध से निकलती हुई सीधी और स्पष्ट रेखा शनि पर्वत पर जाती हो तो ऐसा व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली और धनवान होता है.

 

Advertisement
Advertisement