scorecardresearch
 

हस्तरेखा: धनी होने के संकेत देता है हाथ की इन 3 रेखाओं से बना ट्रायंगल

हस्तशास्त्र (Palmistry) के अनुसार हाथ की मस्तिष्क रेखा, भाग्य रेखा और बुध रेखा से मिलकर बनने वाले त्रिकोण को सेविंग ट्रायंगल कहा जाता है. जिन लोगों के हाथ में ये ट्रायंगल या त्रिकोण बनता है उनका बैंक बैलेंस अच्छा होता है यानी धनी होते हैं.

Advertisement
X
palmistry science related to money triangle on hand
palmistry science related to money triangle on hand

हस्तशास्त्र (Palmistry) के अनुसार हाथ की लकीरों से व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कुछ घटनाओं को समझा जा सकता है. मस्तिष्क रेखा, भाग्य रेखा और बुध रेखा से मिलकर बनने वाले त्रिकोण को सेविंग ट्रायंगल कहा जाता है. जिन लोगों के हाथ में ये ट्रायंगल या त्रिकोण बनता है उनका बैंक बैलेंस अच्छा होता है यानी धनी होते हैं.

Advertisement

हस्तरेखा शास्त्र (Hast Rekha Shastra) के अनुसार हाथ के मध्य में मंगल क्षेत्र की ओर भाग्य रेखा, बुध रेखा और मस्तिष्क रेखा के संयोग से बनने वाला त्रिकोण जितना बड़ा होता है, इतनी अधिक सेविंग्स होती है. ऐसे व्यक्ति के पास भूमि, भवन और वाहन समेत पर्याप्त साधन होते हैं. बैंक अकाउंट का ग्राफ बढ़ता रहता है.

यह त्रिकोण बुध रेखा के प्रभाव से व्यापारिक कुशलता के साथ धनी बनाता है. जबकि मस्तिष्क रेखा का संयोग व्यक्ति को चतुराई से लाभ अर्जित करने में सहायक होता है. वहीं, भाग्य रेखा का संयोग सौभाग्य और सकारात्मकता को बढ़ाता है. इन तीनों का साझा प्रभाव व्यक्ति को जीवन में धनवान और संग्रहकर्ता बनाता है. ऐसे लोग आजीवन सुख सुविधाओं से जीवन यापन करते हैं. 

Money Triangle on Hand

हाथ में त्रिकोण वाले लोगों को परिजनों से बेहतर तालमेल पर जोर देना चाहिए. आगंतुकों का यथासंभव सम्मान करना चाहिए. वाणी व्यवहार में मधुरता को बढ़ाना चाहिए.

Advertisement

28 वर्ष की आयु के आस-पास यह धन त्रिकोण (Money Triangle) अच्छा प्रभाव दिखाता है. 50 वर्ष तक की उम्र में ही व्यक्ति संग्रह में सफल हो जाता है. कुछ लोगों को तो इसका प्रभाव किशोरवस्था से ही मिलना आरंभ हो जाता है.

हस्तशास्त्र के अनुसार मंगल क्षेत्र के साथ राहु क्षेत्र पर त्रिभुज का प्रभाव होने से आकस्मिक अवरोधों पर नियंत्रण बढ़ता है. व्यक्ति में सकारात्मकता को बढ़ाता है. जीवन में स्थिरता और धैर्य बनाए रखता है. जिससे व्यक्ति संतुलित और प्रभावी निर्णय लेने में सक्षम होता है.


 

Advertisement
Advertisement