पंचांग 23 फरवरी 2021: आज विक्रम संवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, शर्वरी, पूर्णिमांत माघ और अमांत पौष है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज माघ शुक्ल एकादशी तिथि और मंगलवार दिन है. सूर्य कुंभ राशि में रहेंगे और चन्द्रमा मिथुन राशि पर संचरण करेंगे.
पंचांग में हम आपको शुभ मुहूर्त, राहु काल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय बता रहे हैं. इसके साथ ही अमृत काल और ग्रहों की चाल भी बताएंगे. किसी काम को करने से पहले आइए जानते हैं दैनिक पंचांग.
सूर्य और चंद्रमा का समय
शुभ काल
अमृतसिद्धि योग और सर्वार्थसिद्धि योग- 22 फरवरी को 06:58 AM से 10:58 AM तक है. (मृगशीर्षा)