scorecardresearch
 

Aaj Ka Panchang: पंचांग 23 फरवरी 2021, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल

Aaj Ka Panchang 23 February 2021: आज माघ शुक्ल एकादशी तिथि और मंगलवार दिन है. सूर्य कुंभ राशि में रहेंगे और चन्द्रमा मिथुन राशि पर संचरण करेंगे. किसी काम को करने से पहले आइए जानते हैं दैनिक पंचांग.

Advertisement
X
Dainik Panchang 23 February 2021: आज का पंचांग
Dainik Panchang 23 February 2021: आज का पंचांग

पंचांग 23 फरवरी 2021: आज विक्रम संवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, शर्वरी, पूर्णिमांत माघ और अमांत पौष है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज माघ शुक्ल एकादशी तिथि और मंगलवार दिन है. सूर्य कुंभ राशि में रहेंगे और चन्द्रमा मिथुन राशि पर संचरण करेंगे.

Advertisement

पंचांग में हम आपको शुभ मुहूर्त, राहु काल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय बता रहे हैं. इसके साथ ही अमृत काल और ग्रहों की चाल भी बताएंगे. किसी काम को करने से पहले आइए जानते हैं दैनिक पंचांग.

  • नक्षत्र: आद्रा
  • आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा 
  • आज का राहुकाल: 3:31 PM से 4:57 PM तक है.

सूर्य और चंद्रमा का समय

  • सूर्योदय- 6:57 AM पर है.
  • सूर्यास्त- 6:23 PM पर है.
  • चन्द्रोदय- 2:34 PM पर है.
  • चन्द्रास्त- 24 फरवरी को 4:35 AM पर है.

शुभ काल

  • अभिजीत मुहूर्त - 12:17 PM से 01:02 PM तक है.
  • ब्रह्म मुहूर्त - 05:21 AM से 06:09 AM तक है.

अमृतसिद्धि योग और सर्वार्थसिद्धि योग- 22 फरवरी को 06:58 AM से 10:58 AM तक है. (मृगशीर्षा)

Advertisement
Advertisement