scorecardresearch
 

Pitru Paksha 2024: इस विदेशी एक्टर को सपने में दिखता था मृत बेटा, हरिद्वार में कराना पड़ा था श्राद्ध

Pitru Paksha 2024: क्या आप जानते हैं कि हॉलीवुड का एक दिग्गज एक्टर भी अपने मृत बेटे की आत्मा की शांति के लिए उसका श्राद्ध कर चुका है. इतना ही नहीं, एक्टर ने अपने बेटे का श्राद्ध हरिद्वार में पूरे विधि-विधान के साथ किया था.

Advertisement
X
सिल्वेस्टर का बेटा साल 2012 में अपने लॉस एंजिलिस स्थित अपार्टमेंट में मृत पाया गया था.
सिल्वेस्टर का बेटा साल 2012 में अपने लॉस एंजिलिस स्थित अपार्टमेंट में मृत पाया गया था.

Pitru Paksha 2024: 17 सितंबर से श्राद्ध पक्ष शुरू होने जा रहा है. 2 अक्टूबर को सर्वपितृ अमावस्या के साथ इसका समापन हो जाएगा. शास्त्रों में पितृपक्ष का विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि पितृपक्ष के दिनों में पूर्वज हमें आशीर्वाद देने धरती पर आते हैं. इन पवित्र दिनों में जो लोग अपने पितरों का विधिवत श्राद्ध करते हैं, उनकी आत्मा की शांति के लिए तर्पण करते हैं, उनका जीवन हमेशा खुशहाल रहता है.

Advertisement

आपने पितृपक्ष में श्राद्ध करने की परंपरा के बारे में केवल केवल सनातन धर्म में ही सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हॉलीवुड का एक दिग्गज एक्टर भी अपने मृत बेटे की आत्मा की शांति के लिए उसका श्राद्ध कर चुका है. इतना ही नहीं, एक्टर ने अपने बेटे का श्राद्ध हरिद्वार में पूरे विधि-विधान के साथ किया था.

हम बात कर रहे हैं अमेरिकन एक्टर सिल्वेस्टर स्टेनलॉन की, जिन्हें फैंस रॉकी के नाम से भी जानते हैं. सिल्वेस्टर स्टेलॉन ने साल 2015 में अपने बेटे सेज स्टेलॉन का श्राद्ध करवाया था. सिल्वेस्टर का बेटा साल 2012 में अपने लॉस एंजिलिस स्थित अपार्टमेंट में मृत पाया गया था. शुरुआत में बताया गया कि उसकी मौत ड्रग्स के ओवरडोज से हुई थी. लेकिन बाद में हार्ट अटैक की बात सामने आई.

Advertisement

बेटे की मौत के बाद सिल्वेस्टर पूरी तरह टूट चुके थे. उनका पूरा परिवार एक गहरे सदमे से गुजर रहा था. फिर अचानक साल 2015 में यह मामला दोबारा चर्चा में आया जब सिल्वेस्टर ने ऋषिकेश के एक ज्योतिष को फोन कर बताया कि उनका मृत बेटा उन्हें दिखाई देता है. तब ज्योतिषविद ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें अपने मृत बेटे का पूरे विधि विधान के साथ श्राद्ध कराना चाहिए.

ईसाई होने के बावजूद सिल्वेस्टर बेटे का श्राद्ध कराने के लिए राजी हो गए. लेकिन सिल्वेस्टर यह जानते थे कि भारत में बेटे का श्राद्ध कराना उनके लिए आसान नहीं होगा. इसलिए उन्होंने अपने भाई माइकल और उसकी पत्नी को बेटे का श्राद्ध कराने की जिम्मेदारी दी.

शास्त्रों के अनुसार, परिवार का कोई भी सदस्य (ब्लड रिलेटिव) मृतक के लिए श्राद्ध कर सकता है. गौर करने वाली बात यह है कि उन्होंने पितृपक्ष की उस तिथि को श्राद्ध कराया, जिस पर एक्सीडेंट या मर्डर में मारे गए लोगों का श्राद्ध होता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement