scorecardresearch
 

Planet Parade: 1000 साल बाद बना ग्रहों का ऐसा संयोग, दिखा दुर्लभ नजारा

Unique Planet Alignment: 1 हजार साल पहले आसमान में एक दुर्लभ नजारा देखने मिला था. यह नजारा अप्रैल 2022 के आखिरी सप्ताह में भी देखने मिला. 30 अप्रैल 2022 को सबसे चमकीले ग्रह शुक्र और बृहस्पति (Venus and Jupiter) भी एक लाइन में नजर आएंगे. वो कौन सी घटना है, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
X
(Image credit: Getty images)
(Image credit: Getty images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आसमान में दिखा दुर्लभ नजारा
  • 1000 साल बाद हो रही ये खगोलीय घटना
  • 29 अप्रैल तक आएगा नजर

Planet Parade: आसमान की खगोलीय घटनाओं का नजारा काफी लोगों को देखना पसंद होता है. अब चाहे वह चन्द्र ग्रहण हो, सूर्य ग्रहण हो या फिर कोई और खगोलीय घटना. अप्रैल महीने का आखिरी सप्ताह चल रहा है और इस हफ्ते आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. भुवनेश्वर स्थित पठानी सामंत तारामंडल के डिप्टी डायरेक्टर शुभेंदु पटनायक (Subhendu Pattnaik) के मुताबिक, अप्रैल के अंतिम सप्ताह में शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि समेत 4 ग्रह सूर्योदय से लगभग 1 घंटे पहले पूर्व दिशा में सीधी रेखा में नजर आए हैं.

Advertisement

यह नजारा करीब 1 हजार साल बाद देखा गया है. पिछली बार यह नजारा 947 ईस्वी में देखा गया था.

दुर्लभ होगा ये नजारा

अप्रैल 2022 का आखिरी सप्ताह शुरू हो चुका है और दुर्लभ घटना दिखने को मिल रही है, जिसमें 4 ग्रह एक लाइन में  नजर आ रहे हैं. इस घटना को 'ग्रह परेड' के रूप में भी जाना जाता है. ग्रह परेड की कोई वैज्ञानिक परिभाषा नहीं है, बल्कि खगोल विज्ञान में एक घटना को दिखाने के लिए इसका उपयोग किया जा रहा है, जब ग्रह एक लाइन में होते हैं. 

शुभेंदु पटनायक के मुताबिक, ग्रह परेड 3 तरह की होती है. जब हमारे सौर मंडल के 3 ग्रह सूर्य की एक तरफ आ जाते हैं तो वह पहली तरह की ग्रप परेड होती है. इसे साल में कई दिनों तक देखा जा सकता है. इसी तरह 4 ग्रह एक लाइन में साल में 1 बार, 5 ग्रह 19 साल में एक बार और 8 ग्रह 170 साल में एक बार लाइन में आते हैं. 

Advertisement

दूसरी ग्रह परेड वह होती है जिसमें कुछ ग्रह एक ही समय में आकाश के एक छोटे से क्षेत्र में दिखाई देते हैं. इस प्रकार की एक ग्रह परेड आखिरी बार 18 अप्रैल 2002 और जुलाई 2020 में हुई थी. वहीं तीसरी ग्रह परेड काफी दुर्लभ होती है और अभी होने वाली ग्रह परेड भी तीसरी तरह की थी.

30 अप्रैल को भी दिखेगा नजारा

शुभेंदु पटनायक के मुताबिक, अप्रैल के आखिरी हफ्ते के सूर्योदय से 1 घंटा पहले, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि 4 ग्रहों के साथ चंद्रमा पूर्वी क्षितिज से 30 डिग्री पर दिखाई देना था. इसके बाद 30 अप्रैल 2022 को सबसे चमकीले ग्रह शुक्र और बृहस्पति को एक साथ बहुत करीब से देखा जा सकता है. शुक्र, बृहस्पति के 0.2 डिग्री दक्षिण में होगा. यदि स्थिति सही है तो कोई भी ग्रह परेड में बृहस्पति, शुक्र, मंगल और शनि को एक लाइन में बिना दूरबीन या टेलीस्कोप के देखा जा सकता है.  

NASA Mega Moon Rocket: ‘मेगा मून रॉकेट’ क्यों है नासा के ल‍िए इतना अहम?

Advertisement
Advertisement