scorecardresearch
 

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर बहन को राशिनुसार दें ये खास गिफ्ट, रिश्ते में बढ़ेगी मिठास

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई अपनी बहन को सामर्थ्य के अनुसार को तोहफा या भेंट देता है. आइए जानते हैं कि राखी के त्योहार भाई राशिनुसार अपनी बहन को कौन सा सुंदर तोहफा दे सकता है.

Advertisement
X
राखी के त्योहार भाई राशिनुसार अपनी बहन को दे सकते हैं ये सुंदर तोहफे
राखी के त्योहार भाई राशिनुसार अपनी बहन को दे सकते हैं ये सुंदर तोहफे

Raksha Bandhan 2024: कल देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके सुख-संपन्नता और दीर्घायु की कामना करती हैं. बदले में भाई अपनी बहन को सामर्थ्य के अनुसार को तोहफा देता है. भाई द्वारा सप्रेम दी गई ये भेंट इस रिश्ते को और मजबूत बनाती है. आइए जानते हैं कि राखी के त्योहार भाई राशिनुसार अपनी बहन को कौन सा सुंदर तोहफा दे सकता है.

Advertisement

मेष- मेष राशि का स्वामी मंगल होता है. अगर आपकी बहन की राशि मेष है तो आप उन्हें तांबे की धातु से बनी कोई चीज भेंट कर सकते हैं. आप उन्हें घर में सजावट का कोई शोपीस भी गिफ्ट कर सकते हैं. आप अपनी बहन को लाल रंग की कोई ची दे सकते हैं.

वृषभ- वृषभ राशि का स्वामी शुक्र होता है. अगर आपकी बहन की राशि वृषभ है तो आप उन्हें परफ्यूम या कोई खुशबूदार आइटम या फिर रेशमी कपड़ा दे सकते हैं.

मिथुन- मिथुन राशि का स्वामी बुध है. अगर आपकी बहन की राशि मिथुन है तो आप उन्हें पेन, पढ़ाई-लिखाई से जुड़ा सामान, खेलने-कूदने का समान दे सकते हैं. आप उन्हें नेचर की वॉल पेंटिंग भी दे सकते हैं.

कर्क- कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा होता है. अगर आपकी बहन की राशि कर्क है तो आप उन्हें चांदी से बनी कोई चीज या आभूषण गिफ्ट कर सकते हैं. आप उन्हें कोई सफेद रंग की चीज भी दे सकते हैं.

Advertisement

सिंह- सिंह राशि का स्वामी सूर्य होता है. अगर आपकी बहन की राशि सिंह है तो आप उन्हें सोने का कोई आभूषण, तांबे का कोई शोपीस, लकड़ी का कोई आइटम गिफ्ट कर सकते हैं.

कन्या- कन्या राशि का स्वामी बुध को माना गया है. ऐसे में अगर आपकी बहन की राशि कन्या है तो आप इस रक्षाबंधन पर उन्हें कांसे की कोई मूर्ति, हरे रंग की कोई ड्रेस, पन्ना की अंगूठी, गणेश जी की मूर्ति गिफ्ट में दे सकते हैं-

तुला- अगर आपकी बहन तुला राशि की है अर्थात शुक्र के स्वामित्व वाली राशि से संबंधित है तो आप अपनी बहन को कपड़े, आभूषण, इतर या फिर परफ्यूम तोहफे में दे सकते हैं-

वृश्चिक- वृश्चिक राशि का स्वामी भी मंगल ग्रह होता है. अगर आपकी बहन की राशि वृश्चिक है तो आप उन्हें लाल रंग की कोई वस्तु, मूंगे से बना कोई आभूषण, अंगूठी या फिर तांबे की कोई चीज भेंट कर सकते हैं.

धनु- धनु राशि के जातकों पर गुरु ग्रह अर्थात बृहस्पति का प्रभाव होता है. अगर आपकी बहन की राशि भी धुन है तो आप इन्हें किताब, सोने का कोई आभूषण, वस्त्र उपहार में दे सकते हैं-

मकर- मकर राशि के जातकों पर शनि का प्रभाव देखा जाता है. अगर आपकी बहन की राशि भी मकर है तो आप उन्हें कोई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस या वाहन उपहार में दे सकते हैं.

Advertisement

कुंभ राशि- कुंभ राशि के स्वामी भी शनि देव हैं. अगर आपकी बहन की राशि कुंभ है तो आप उन्हें कोई खूबसूरत फुटवियर, ब्रेसलेट, पत्थर से बना कोई शोपीस या फिर नीलम के आभूषण गिफ्ट कर सकते हैं.

मीन- मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं. अगर आपकी बहन की राशि मीन है तो आप उसे सोने के आभूषण, पीली मिठाई या पीले रंग का वस्त्र भेंट कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement