scorecardresearch
 

Ayodhya Ram Mandir: त्रेतायुग थीम से सज रही है अयोध्या नगरी, जानें किस तरह का था त्रेतायुग

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख नजदीक आ गई है. दरअसल, रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी 2024 है. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के कारण पूरी अयोध्या नगरी को त्रेतायुग थीम से सजाई जा रही है. चलिए त्रेतायुग के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
राम मंदिर
राम मंदिर

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राममंदिर की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है. रामलला की इस प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. आपको बता दें कि अयोध्या में 2.7 एकड़ में राम मंदिर बन रहा है. इसकी ऊंचाई लगभग 162 फीट की होगी. इस पूरे मंदिर परिसर में भगवान राम के मंदिर के साथ ही और भी 6 मंदिर बनाए जा रहे हैं. मंदिर के मुख्य द्वार को सिंह द्वार के नाम से जाना जाएगा. 

Advertisement

वहीं, पूरे अयोध्या को त्रेतायुग थीम से सजाया जा रहा है. सड़कों के किनारे लग रहे सूर्य स्तंभ भगवान राम के सूर्यवंशी होने के प्रतीक को दर्शाते हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक, धर्म पथ के सड़कों के किनारों पर दीवार बन रही है जिस पर रामायण काल के प्रसंगों को दर्शाया जाएगा. दीवारें टेराकोटा फाइन क्ले म्यूरल कलाकृतियों से सजी होंगी जो त्रेतायुग की याद दिलाएगी. वहीं अयोध्या में अब रंग रोगन, साफ सफाई और कलाकृति का काम हर तरफ नजर आता है.

त्रेतायुग थीम से सज रही अयोध्या नगरी

वहीं, दूसरी तरफ नयाघाट से सहादतगंज तक जाने वाली सड़क को रामपथ नाम दिया गया है. क्योंकि, अयोध्या को त्रेतायुग की थीम से सजाया रहा है तो आइए जानते हैं कि क्या था त्रेतायुग. श्रीराम का त्रेतायुग से क्या संबंध था. 

कैसा था त्रेतायुग?

Advertisement

त्रेतायुग हिंदू मान्यताओं के अनुसार चार युगों में से एक युग है. त्रेता युग मानवकाल के द्वितीय युग को कहते हैं. जब सतयुग समाप्त हो गया तब त्रेतायुग का आरंभ हुआ और यह युग सनातन धर्म का दूसरा युग था. पुराणों के अनुसार, त्रेतायुग लगभग 12 लाख 96 हजार साल का था. त्रेतायुग में मनुष्य की औसत आयु 10,000 हजार वर्ष थी. त्रेतायुग में धर्म 3 स्तंभों पर खड़ा था. कहते हैं कि त्रेता युग में लोग कर्म करके फल प्राप्त करते थे. इस युग में लोग धर्म का पालन भी करते थे. 

आखिर श्रीराम का त्रेतायुग से क्या संबंध था

त्रेतायुग में भगवान विष्णु ने वामन, परशुराम और अंतिम में श्रीराम के रूप में जन्म लिया था. श्रीराम का जन्म त्रेतायुग में हुआ था. मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम भगवान विष्णु जी के अवतार थे. 

महर्षि वाल्मीकि की रामायण के अनुसार, मर्यादापुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी अयोध्या राजा दशरथ के पुत्र थे. श्री रामचंद्र जी ने अपने पिता की आज्ञा का पालन करने के लिए 14 वर्ष का वनवास भी किया था. श्रीराम का अवतार राक्षसों का नाश करने के लिए भी हुआ था इन्होंने रावण का संहार और राक्षसों का नाश कर दिया था. वहीं, श्री रामचंद्र जी जब 14 वर्ष के वनवास के बाद लौटे थे तो इसी खुशी में अयोध्या वासियों ने पूरी नगरी को दीपों से भी सजाया था. 

Advertisement

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए मिलेगा सिर्फ इतने सेकंड का मुहूर्त

22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा, जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ये मुहूर्त चुना है. ये शुभ मुहूर्त का यह क्षण 84 सेकंड का मात्र होगा जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement