scorecardresearch
 

Ramadan 2023: आज से शुरू हुआ रमजान का मुबारक महीना, रोजेदार इन बातों का रखें ध्यान

Ramadan 2023: रमजान का महीना आज से शुरू हो चुका है. यह महीना इस्लाम में बेहद पाक और मुबारक माना जाता है. इसमें लोग पूरे महीने रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. इस पाक महीने को माह-ए-रमजान भी कहा जाता है.

Advertisement
X

रमजान का मुबारक महीना आज से शुरू हो चुका है. यह महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद खास होता है. इस पूरे महीने मुस्लिम लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. मुसलमानों के लिए रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौंवा महीना होता है. इसे बहुत ही पवित्र माना जाता है. रमजान खत्म होने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है. रमजान को रमादान, कुरान का महीना और रोजे का महीना भी कहा जाता है. 

Advertisement

बेहद खास है रमजान का महीना
रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना होता है जिसे बहुत ही पाक महीना माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि रमजान के महीने में ही पैगंबर मोहम्मद साहब को कुरान की आयतें मिली थीं. इसके बाद से ही इस्लाम में इस महीने में रोजा रखने की परंपरा शुरू हुई. इसलिए रमजान में रोजा रखकर लोग अल्लाह का शुक्रिया अदा और इबादत करते हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों को इस पवित्र महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है.

रमजान में रोजेदारों को जरूर करने चाहिए ये काम
रमजान बेहद मुबारक महीना होता है. इसमें हर मुसलमान पर रोजा रखना फर्ज बताया गया है. 
रमजान में हर मुसलमान को रोजाना पांच वक्त की नमाज जरूर अदा करनी चाहिए. 
इबादत के दौरान रोजेदारों को अपने परिवार की खुशहाली की दुआ मांगनी चाहिए. 
रमजान के पाक महीने में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.

Advertisement

रमजान महीने में क्या नहीं करना चाहिए 
रमजान के महीने में जो लोग रोजा रखते हैं, उन्हें मगरिब की अजान से पहले कुछ भी खाने या पीने की मनाही होती है.
रोजेदारों को भूलकर भी रमजान में सिगरेट और शराब नहीं पीनी चाहिए.
रमजान के पाक महीने में किसी के लिए द्वेष भावना रखने की मनाही होती है. 
इसके अलावा रोजेदारों को झूठ या किसी भी पीठ पीछे बुराई भी नहीं करनी चाहिए. 

Advertisement
Advertisement