(Saphala Ekadashi 2021) हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का खास महत्व होता है. साल 2021 की पहली एकदशी यानी सफला एकादशी शनिवार, 9 जनवरी को पड़ रही है. यह पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है, जिसे सफला एकादशी भी कहा जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत रखने और पूरे विधि-विधान से श्री हरि की पूजा करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है.
इस दिन कैसे करें श्री हरि की उपासना? (Saphala Ekadashi 2021 date and puja vidhi)
सुबह या सायं काल श्री हरि का पूजन करें. मस्तक पर सफेद चन्दन या गोपी चन्दन लगाकर श्री हरि का पूजन करें. श्री हरि को पंचामृत, पुष्प और ऋतु फल अर्पित करें. चाहें तो एक वेला उपवास रखकर एक वेला पूर्ण सात्विक आहार ग्रहण करें. शाम को आहार ग्रहण करने के पहले जल में दीपदान करें. आज के दिन गर्म वस्त्र और अन्न का दान करना भी विशेष शुभ होता है.
उत्तम स्वास्थ्य के लिए श्री हरि को मौसम के फल (ऋतु फल) अर्पित करें. इसके बाद 108 बार "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" का जाप करें. फल को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें.
इस एकादशी पर कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की भी आवश्यकता होती है. (How to observe Saphala Ekadashi 2021?)