Saptahik Rashifal 2023: अक्टूबर माह का पहला सप्ताह 2 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक रहेगा. अक्टूबर के पहले ही सप्ताह मंगल, बुध और शुक्र का राशि परिवर्तन भी हो रहा है, जो कि एक दुर्लभ घटना है. ग्रहों की ऐसी चाल 5 राशियों के शुभ और अच्छे दिन आने का इशारा हो सकती हैं.
मेष- सेहत अच्छी होती जाएगी. ऑफिस की समस्या हल होगी. परिवार में शुभ कार्य होगा. शिव जी को जल अर्पित करें. आपका शुभ अंक 7 और लकी रंग केसरी है.
वृष- घर-परिवार में विवादों से बचें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कीमती वास्तु संभालकर रखें. खोने का डर है. चावल का दान करें. आपका शुभ अंक 9 और लकी रंग हरा है.
मिथुन- मन प्रसन्न रहेगा. नए काम की शुरुआत हो सकती है. धन की समस्या दूर होगी. धन का दान करें. आपका शुभ अंक 4 और लकी रंग लाल है.
कर्क- करियर की समस्याएं हल होंगी. काम की चिंताएं दूर होंगी. किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. शिवजी को जल अर्पित करें. आपका शुभ अंक 1 और लकी रंग पीला है.
सिंह- मानसिक चिंता हल होगी. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. लाभकारी यात्रा के योग हैं. धन का दान करें. आपका शुभ अंक 9 और लकी रंग सफेद है.
कन्या- धन की समस्या दूर हो सकती है. ऑफिस में विवादों से बचें. किसी मित्र का सहयोग मिलेगा. चावल का दान करें. आपका शुभ अंक 7 और लकी रंग केसरी है.
तुला- इस सप्ताह काफी व्यवस्था रहेगी. स्वास्थ्य कुल मिलाकर ठीक रहेगा. घर में अतिथि का आगमन होगा. शिवजी को जल अर्पित करें. आपका शुभ अंक 7 और लकी रंग केसरी है.
वृश्चिक- धन लाभ के योग हैं. करियर की समस्याएं हल होंगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. धन का दान करें. आपका शुभ अंक 2 और लकी रंग लाल है.
धनु- स्वास्थ्य ठीक बना रहेगा. करियर में बड़ा लाभ होगा. अपनी योजनाओं को अपनाएं. खाने की वास्तु का दान करें. आपका शुभ अंक 6 और लकी रंग पीला है.
मकर- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. महत्वपूर्ण काम फिलहाल टाल दें. वाहन सावधानी से चलाएं. चावल का दान करें. आपका शुभ अंक 5 और लकी रंग हरा है.
कुंभ- रोजगार में बेहतरी होगी. स्वास्थ्य की समस्याएं दूर होंगी. कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी. शिवजी को जल अर्पित करें. आपका शुभ अंक 3 और लकी रंग लाल है.
मीन- धन लाभ के योग हैं. रुके हुए काम पूरे होंगे. मानसिक चिंताएं समप्त होंगी. धन का दान करें. आपका शुभ अंक 2 और लकी रंग आसमानी है.