scorecardresearch
 

Sarva Pitru Amavasya 2024: सर्वपितृ अमावस्या पर लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें इस दिन पितरों का तर्पण होगा या नहीं

Sarva Pitru Amavasya 2024: इस बार 2 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. साथ ही इस दिन सर्व पितृ अमावस्या भी पड़ रही है. इसलिए इस दिन महत्व ओर ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन, ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा इसलिए इसका सूतक मान्य नहीं होगा.

Advertisement
X
इस दिन लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण
इस दिन लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण

Sarva Pitru Amavasya 2024: इस साल सर्व पितृ अमावस्या पर साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. माना जाता है कि सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितरों के तर्पण बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. सर्व पितृ अमावस्या को महालया अमावस्या के रूप में मनाया जाता है. साथ ही, संयोग से 2 अक्टूबर, बुधवार को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा परंतु यह सूर्य ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. इसलिए, इस ग्रहण का असर अमावस्या पर भी नहीं पड़ेगा. 

Advertisement

सर्व पितृ अमावस्या की अवधि

इस साल सर्व पितृ अमावस्या 2 अक्टूबर को पड़ रही है, इसी दिन सूर्य ग्रहण भी लगने जा रहा है. सर्व पितृ अमावस्या का मुहूर्त 1 अक्टूबर को रात 9 बजकर 39 मिनट से शुरू हो जाएगा और तिथि का समापन 3 अक्टूबर की रात 12 बजकर 18 मिनट पर होगा. साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है जिसका मुहूर्त 2 अक्टूबर दोपहर 12 बजकर 23 से लेकर 3 अक्टूबर सुबह 6 बजकर 15 मिनट तक होगा. 

सूर्य ग्रहण की अवधि

यह ग्रहण रात 9 बजकर 13 मिनट पर लगेगा और इसका समापन समापन 3 अक्टूबर की मध्यरात्रि को 3 बजकर 17 मिनट पर होगा. यह सूर्य ग्रहण हस्त नक्षत्र और कन्या राशि में लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इस ग्रहण का सूतक काल नहीं माना जाएगा. लेकिन इस सूर्य ग्रहण का असर सभी राशियों पर पड़ेगा. 

Advertisement

सर्व पितृ अमावस्या पर करें ये खास काम

1. अमावस्या के दिन पितृदोष और गृहदोष दूर करने के कार्य किए जाते हैं. 

2. सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का सूतक नहीं लगेगा इसलिए दान पुण्य किया जा सकता है. 

3. इस दिन घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए हनुमानजी का पूजन कर सकते हैं. 

4. अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में जैसे गंगा, यमुना, सरस्वती में स्नान करने का विधान है.

सर्व पितृ अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण का ये रहेगा असर

इस बार सूर्य ग्रहण कन्या राशि में लगने जा रहा है. ग्रहण के समय सूर्य पर राहु की पूर्ण दृष्टि रहेगी. साथ ही शनि के साथ सूर्य का षडाष्टक योग भी बनेगा और केतु भी सूर्य में मौजूद रहेंगे. साथ ही, इस ग्रहण में सूर्य, चन्द्रमा, बुध और केतु का संयोग बनेगा. राहु और केतु का अक्ष मीन और कन्या राशि में प्रभावशाली हो जाएगा.

इसमें सूर्य, मंगल और केतु का प्रभाव बन गया है. यह स्थिति दुनिया भर में राजनैतिक रूप से भयंकर उथल पुथल मचा सकता है. शेयर बाजार और दुनिया भर की आर्थिक स्थिति हिल सकती है. कन्या और मीन राशि का प्रभाव विश्व भर में युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं के संकेत दे रहा है.

Advertisement

कहां कहां दिखेगा ये सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2024 when and where to watch)

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. लेकिन, यह अर्जेंटीना, प्रशांत महासागर, अंटार्कटिका, दक्षिण अमेरिका, पेरू और फिजी, आदि जगहों में दिखाई देगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement