Sawan Somwar 2023: सनातन धर्म में सावन का बेहद खास महत्व है. सावन का मास भगवान शिव का बेहद प्रिय माना जाता है. सावन के सोमवार के दिन अगर भगवान शंकर के साथ मां गौरी की उपासना करे तो भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. सावन की शुरुआत 4 जुलाई से हुई थी और इसका समापन 31 अगस्त को होगा. सावन में 19 साल बाद अधिकमास का महीना भी लगा है. 31 जुलाई यानी आज सावन का चौथा सोमवार है और अधिकमास का दूसरा सोमवार है.
सावन के चौथे सोमवार पर शुभ योग
हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन का आज चौथा सोमवार है. आज तीन शुभ योग बनने जा रहे हैं, जिसमें विष्कम्भ योग, प्रीति योग और रवि योग शामिल है. विष्कम्भ योग की शुरुआत आज सुबह 3 बजकर 02 मिनट से हो चुकी है और इसका समापन आज रात 11 बजकर 05 मिनट पर होगा. प्रीति योग रात 11 बजकर 05 मिनट से लेकर 1 अगस्त को शाम के 6 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. वहीं, रवि योग सुबह 05 बजकर 42 मिनट से शाम 06 बजकर 58 मिनट कर रहेगा.
सावन सोमवार पूजन विधि
सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहनें. इसके बाद घर के मंदिर में दीप जलाएं. सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें. शिवलिंग में गंगा जल और दूध चढ़ाएं. भगवान शिव को पुष्प अर्पित करें. भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करें. भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं. इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है. भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें.
सावन के चौथे सोमवार के उपाय
1. यदि आपके दांपत्य जीवन में परेशानियां आ रही हैं तो सावन के चौथे सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है.
2. यदि आपके घर में आर्थिक तंगी चल रही है, कारोबार में नुकसान उठाना पड़ रहा है या नौकरी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आप सावन के चौथे सोमवार पर अनार के जूस शिवलिंग का अभिषेक करें.
3. अक्सर सेहत खराब रहती है तो सावन के सोमवार पर रोजाना जल में काले तिल को मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. इसे करने से गंभीर से गंभीर बीमारियां भी दूर हो जाती हैं.