scorecardresearch
 

शनि देव की पूजा करने से पहले जान लें ये नियम, नहीं तो लाभ की जगह होगा नुकसान

शनि देव का नाम आते ही कई सवाल मन में उठने लगते हैं. शनि ग्रह का नाम सुनते हैं तो लगता है कि यह दुख-दर्द के ही कारक हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि ये कर्मों के अनुसार फल देते हैं.

Advertisement
X
शनि देव
शनि देव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काले तिल और गुड़ चींटी को खिलाएं
  • चमड़े के जूते व चप्पल का करें दान

शनि देव का नाम आते ही कई सवाल मन में उठने लगते हैं. शनि ग्रह का नाम सुनते हैं तो लगता है कि यह दुख-दर्द के ही कारक हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि ये कर्मों के अनुसार फल देते हैं. अगर आपकी कुंडली में यह ग्रह अशांत है तो शनि दोष से बचने और शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा और व्रत रखने की सलाह दी जाती है, लेकिन शनि देव का पूजन करने के भी कुछ विशेष नियम हैं, यदि इनमें भूल होती है, तो लाभ की जगह नुकसान होता है. 

Advertisement

ईमानदारों के लिए सम्मान का ग्रह शनि 

शनि देव को धर्म व न्याय का प्रतीक और सुख-संपत्ति, वैभव और मोक्ष देने वाला ग्रह माना जाता है. मान्यता है कि धर्मराज होने की वजह से प्राय: शनि पापी व्यक्तियों के लिए दुख और कष्टकारक होते हैं, लेकिन ईमानदारों के लिए यह यश, धन, पद और सम्मान का ग्रह है. शनि की दशा आने पर जीवन में कई उतार-चढ़ाव आते हैं. जानें पूजा करते समय किन बातों का रखना चाहिये ध्यान. 

तेल चढ़ाते समय रखें ये ध्यान 

ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर शनिदेव की मूर्ति के पास तेल चढ़ाएं या फिर उस तेल को गरीबों में दान करें. तेल चढ़ाने के दौरान इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें, कि तेल इधर-उधर न गिरे. वहीं शनिवार को काले तिल और गुड़ चींटी को खिलाएं. इसके अलावा शनिवार के दिन चमड़े के जूते चप्पल दान करना भी अच्छा रहता है. 

Advertisement

सामने खड़े न होकर करें पूजन 

पहले शनिदेव के मंदिर बहुत कम संख्या में होते थे, लेकिन आज जगह-जगह आपको शनिदेव के मंदिर मिल जाएंगे, जिनमें शनिदेव की मूर्तियां भी हैं. जब शनिदेव मंदिर में जाएं, तो कभी भी मूर्ति के सामने खड़े न हों. हो सके तो शनि देव के उस मंदिर में जाएं, जहां शनि शिला के रूप में हों. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए पीपल और शमी के पेड़ की पूजा करें.

 

Advertisement
Advertisement