Shani Kumbh Rashi Gochar 2023: शनि का हर राशि परिवर्तन बहुत बड़ा और गहरा असर देश दुनिया पर छोड़ता है. ज्योतिष की दुनिया में इसे बहुत बड़ा परिवर्तन कहेंगे. शनि लगभग हर ढाई साल में अपनी राशि बदलते हैं. अब तक शनि मकर राशि में विद्यमान थे लेकिन 17 जनवरी 2023 को शनि कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं. शनि की दो राशियां है मकर और कुंभ. कुंभ राशि शनि की मूलत्रिकोण राशि मानी जाती है. आइए जानते हैं कि ज्योतिर्विद करिश्मा कौशिक जी से कि शनि के इस राशि परिवर्तन से मीन राशि वालों पर क्या असर पड़ेगा.
व्यवसाय और नौकरी
शनि मीन राशि वालों के द्वादश भाव में गोचर करेंगे. ये समय आप लोगों के लिए उतार चढ़ाव भरा रहेगा. जिन लोगों का बिजनेस विदेश से जुड़ा हुआ है उन्हें इस समय लाभ प्राप्त हो सकता है. विदेशी मामलों में लाभ हो सकता है. लेकिन यात्रा के समय आपको संभलकर रहना होगा. अगर आप इस बड़ा निवेश करना चाहते हैं तो आपको सोच समझकर ही निवेश करना होगा. इस समय किसी भी कागज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर न करें. इस गोचर से मीन राशि वालों की पहले चरण की साढ़ेसाती भी शुरू हो जाएगी तो उससे भी सावधान रहना होगा.
रिलेशनशिप
इस समय मीन राशि वालों को काम के सिलसिले में परिवार से दूर जाना पड़ सकता है. साथ ही परिवार वाले आपको लेकर चिंतित हो सकते हैं. लेकिन कोशिश करें कि आप उनके साथ अच्छा व्यवहार रखें. साथ ही अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताए. साथ ही परिवार में किसी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. परिवार के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद भी हो सकता है.
शिक्षा
जो लोग कोर्ट कचहरी से जुड़े हुए हैं उनके लिए ये समय अच्छा रहेगा. जो लोग शिक्षक है उनके लिए भी समय अच्छा रहेगा. जो लोग विदेश में नौकरी करते हैं उनके लिए भी ये समय लाभभरा रहने वाला है. साथ ही छात्रों के लिए आने वाला ढाई साल अच्छा रहने वाला है. गलत संगती से सावधान रहे. जरूरी है कि इस समय सबसे ज्यादा फोकस आपका पढ़ाई पर ही होना चाहिए.
स्वास्थ्य
इस समय आपकी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं. साथ ही उसका असर परिवार पर भी दिखेगा. यात्रा के समय मीन राशि वालों को अपनी सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखना है. आपको आंखों से संबंधित समस्याएं भी हो सकती है. शनि की दृष्टि से जोड़ों की समस्या या कोई चोट भी लग सकती है. मीन राशि वालों की साथ ही प्रथम चरण की साढ़ेसाती की शुरुआत होने वाली है जिससे मीन राशि वाले किसी बड़े रोग का शिकार भी हो सकते हैं.
करें ये उपाय
हर शनिवार शनिदेव की उपासना करें. साथ ही शनिदेव को नीले रंग के पुष्प अर्पित करें. साथ ही शनिवार के दिन शनिदेव का पाठ जरूर करें.