ग्रहों के सेनापति शनि 12 जुलाई को सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. शनि 17 जनवरी 2023 तक इस राशि में रहेंगे. यानी शनि अगले छह महीने तक मकर राशि में ही रहने वाले हैं. शनि इस वक्त वक्री अवस्था में हैं और उल्टी चाल चलते हुए ये कुछ राशि वालों को बहुत ही शुभ परिणाम देगा. जबकि कुछ लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी. आइए आइए जानते हैं शनि का ये राशि परिवर्तन सभी राशियों पर कैसा प्रभाव डालेगा.
तीन राशियों को महालाभ
वृषभ- मकर राशि में वक्री शनि का गोचर वृषभ राशि वालों के लिए बहुत ही शानदार होगा. आपको नौकरी में अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है. प्रमोशन मिल सकता है. नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है. नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे थे तो उसके लिए यह समय बेहद शानदार रहने वाला है.
धनु- मकर राशि में वक्री शनि का प्रवेश संकेत दे रहा है कि आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. व्यवसाय और कार्यक्षेत्र में अच्छा मुनाफा और सफलता मिलने के भी योग हैं. लंबे समय से अटका धन आपको वापस मिल सकता है. पार्टनरशिप में बिजनेस शुरू करने के लिए समय बहुत ही अनुकूल है.
मीन- मीन राशि वालों के लिए वक्री शनि का गोचर आर्थिक पक्ष के लिहाज से बहुत ही शानदार रहने वाला है. आपको गुप्त स्रोतों से धन कमाने में कामयाबी मिलेगी. आपकी आर्थिक स्थिति बेहद शानदार रहेगी. नौकरी पेशा जातकों को भी सफलता और इंक्रीमेंट मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं. यदि निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए भी समय अनुकूल है.
किन्हें होगा नुकसान?
मिथुन- शनि के राशि बदलते ही मिथुन राशि में बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं. हाथ में पैसा आता रहेगा, लेकिन खर्चे आपके मुश्किल कम नहीं होने देंगे. संतान पक्ष के लिहाज से भी समय अनुकूल नहीं रहेगा.
तुला- तुला राशि वालों के लिए भी यह समय मुश्किलों से भरा हो सकता है. स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतें आपको घेरेंगी. सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे लोगों को बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ सकता है.
कुंभ- शनि के मकर राशि में परिवर्तन के बाद मिथुन राशि के जातकों को संभलकर रहना होगा. आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी. लंबी यात्राएं हो सकती हैं. घर-परिवार में लोगों के बीच बहस-अनबन हो सकती है.