scorecardresearch
 

Shardiya Navratri 2021: नवरात्रि खत्म होने से पहले जरूर करें ये काम, देवी की कृपा से होगी तरक्की ही तरक्की, धन-वैभव बरसेगा

Shardiya Navratri 2021 Upay for prosperity: देवी मां को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के ये दिन बहुत शुभ माने जाते हैं. इस समय भक्त पूरी श्रद्धा से माता की पूजा-अर्चना करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. ज्योतिष के अनुसार, नवरात्रि के समय में ऐसे उपाय होते हैं जिन्हें करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है और सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में ज्योतिर्विद प्रीतिका मजूमदार से...

Advertisement
X
नवरात्रि में सुख समृद्धि के लिए करें ये उपाय
नवरात्रि में सुख समृद्धि के लिए करें ये उपाय
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नवरात्रि के दिनों में करें ये उपाय
  • सफलता के नए मार्ग होंगे प्रशस्त

Shardiya Navratri 2021: शारदीय नवरात्रि में दो तिथियां एक साथ होने की वजह से इस बार नवरात्रि आठ दिन के हैं. नवरात्रि 14 अक्टूबर को महानवमी के साथ समाप्त होगी. इन दिनों में देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त करने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए कई सारे उपाय हैं. ज्योतिष के अनुसार, नवरात्रि के समय में ऐसे उपाय होते हैं जिन्हें करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है और सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. आइए जानते हैं  उन उपायों के बारे में ज्योतिर्विद प्रीतिका मजूमदार से...

Advertisement

इस तरह मिलेगी सफलता 
नवरात्रि के दिनों में किसी भी काम की शुरुआत करना शुभ माना जाता है. ऐसे ही यदि आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ है. कई सारे उसमें व्यवधान आ रहे हैं, तो कुछ उपाय करने से ये व्यवधान दूर हो जाएंगे. ज्योतिर्विद प्रीतिका मजूमदार ने बताया कि नवरात्रि के दिनों में आप अपने घर के मंदिर में देवी मां को लाल पताका अर्पित करें. ऐसा करने से देवी मां प्रसन्न होती है. वहीं रुके हुए काम में सफलता पाना चाहते हैं, तो नवरात्रि के दिनों में रोज देवी मां को पांच मेवे लाल चुनरी में रखकर अर्पित करें. पूजा के बाद इस प्रसाद को स्वंय ग्रहण करें, ऐसा करने से आपके कामों में आने वाले हर प्रकार के व्यवधान से मुक्ति मिलेगी. इसके अलावा नवरात्रि के दिनों में घी के दीपक में चार लोंग डालकर जलाने से भी लाभ मिलेगा. 

Advertisement

सुख समृद्धि के लिए करें ये उपाय 
ज्योतिर्विद प्रीतिका मजूमदार ने बताया कि नवरात्रि के दिनों में आप अपने घर में चांदी का स्वास्तिक, हाथी, दीपक, कलश, मुकट आदि खरीदें, ऐसा करने से आप पर देवी का आशीर्वाद रहेगा. मां के चरण लाकर अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाने से भी फायदा होगा. वहीं नवरात्रि के आखिरी दिन यानि महानवमी पर गुलाबी कपड़े में चांदी का कलश, हाथी,  स्वास्तिक] मुकट रखने के बाद दीप जलाकर मां दुर्गा सप्तशती का पाठ करें, या देवी मां के किसी भी मंत्र का जाप कर सकते हैं. पूजा के बाद इस सारे सामान की पोटली बनाकर अपने घर की तिजोरी में रखें. ऐसा करने से आपके घर में हमेशा सुख समृद्धि का वास रहेगा. वहीं  कन्या पूजन के दौरान कन्याओं का लाभ कपड़ा भेंट करने से भी लाभ मिलता है. 

 

Advertisement
Advertisement