Shardiya Navratri 2022 date: नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा से जीवन का हर दुख, हर समस्या खत्म हो सकती है. शारदीय नवरात्रि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी 26 सितंबर से शुरू हो गए हैं. ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी लोग कन्फ्यूज हैं कि नवरात्रि में 8 दिन व्रत होंगे या 9 दिन. इससे लोगों के लिए ये तय कर पाना मुश्किल हो रहा है कि वो अष्टमी और नवमी का पूजन किस दिन करेंगे. आइए इस बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते हैं.
कुछ ज्योतिषियों का कहना है कि नवरात्रि 26 सितंबर से लेकर 05 अक्टूबर तक है, तो कुछ 04 अक्टूबर को नवरात्रि का समापन होने का दावा कर रहें. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल नवरात्रि का पर्व 26 सितंबर से लेकर 04 अक्टूबर तक ही मनाया जाएगा. 04 अक्टूबर को महानवमी के साथ ही नवरात्रि का समापन हो जाएगा.
नवरात्रि में कब है अष्टमी?
नवरात्रि के आठवें दिन को अष्टमी कहा जाता है. इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की उपासना की जाती है. नवरात्रि में कई बार दिन घटने-बढ़ने की वजह से अष्टमी तिथि आगे पीछे हो जाती है. लेकिन इस बार अष्टमी तिथि 8वें दिन ही पड़ रही है, इसलिए महाष्टमी का व्रत 03 अक्टूबर को ही रखा जाएगा. कई घरों में लोग अष्टमी तिथि पर ही कन्या पूजन कर देते हैं.
नवरात्रि महानवमी कब है?
नवरात्रि की नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस बार महानवमी 04 अक्टूबर को मनाई जाएगी. नवमी तिथि पर कन्या पूजन के साथ ही शारदीय नवरात्रि 2022 का समापन हो जाएगा. इसके बाद 10वें दिन यानी 05 अक्टूबर को मां दुर्गा का विसर्जन किया जाएगा.
नवरात्रि का पूरा कार्यक्रम
26 सितंबर 2022: पहला दिन- घटस्थापना, मां शैलपुत्री की पूजा
27 सितंबर 2022: दूसरा दिन- मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
28 सितंबर 2022: तीसरा दिन- मां चंद्रघंटा की पूजा
29 सितंबर 2022: चौथा दिन - मां कुष्मांडा की पूजा
30 सितंबर 2022: पांचवां दिन - पंचमी, मां स्कंदमाता की पूजा
1 अक्टूबर 2022: छठा दिन - षष्ठी, माता कात्यायनी की पूजा
2 अक्टूबर 2022: सातवां दिन - सप्तमी, मां कालरात्रि की पूजा
3 अक्टूबर 2022: आठवां दिन - दुर्गा अष्टमी, महागौरी की पूजा
4 अक्टूबर 2022: नौवां दिन - महानवमी, शारदीय की नवरात्रि
5 अक्टूबर 2022: दसवां दिन - दशमी, दुर्गा विसर्जन और दशहरा