scorecardresearch
 

Shukra Gochar 2023: शुक्र करने जा रहे हैं मेष राशि में गोचर, इन 5 राशियों को होगा बंपर लाभ

Shukra Gochar 2023: शुक्र ग्रह 12 मार्च 2023 को सुबह 8 बजकर 13 मिनट पर मेष राशि में गोचर करेंगे. मेष राशि में शुक्र ग्रह ऊर्जावान स्थिति में होंगे. मेष राशि में शुक्र ग्रह साहसी और जोखिम उठाने वाला भी हो सकता है. आइए जानते हैं ज्योतिर्विद राखी मिश्रा से कि शुक्र के मेष राशि में गोचर होने से किन राशियों को लाभ होने वाला है.

Advertisement
X
शुक्र का मेष राशि में गोचर
शुक्र का मेष राशि में गोचर

Shukra Gochar 2023: शुक्र 12 मार्च को मेष राशि में 08 बजकर 13 मिनट पर राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. शुक्र को सुख और समृद्धि का कारग्रह माना गया है. शुक्र को प्रेम और सुंदरता का कारक माना गया है. इसके साथ ही शुक्र को संपन्नता के लिए भी जाना जाता है. यदि शुक्र की स्थिति कुंडली में अच्छी है तो इससे जीवन में प्रेम और भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. मेष राशि में पहले से ही राहु मौजूद है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु को भोग और विलासिता के लिए जाना जाता है. वहीं, शुक्र और राहु में गुरु और शिष्य का संबंध भी है. मेष राशि में शुक्र ग्रह रोमांटिक होने के साथ-साथ साहसी और जोखिम उठाने वाला भी हो सकता है. आइए ज्योतिर्विद राखी मिश्रा जी से जानते हैं कि शुक्र का मेष राशि में गोचर किन राशियों के अच्छे दिन लेकर आएगा. 

Advertisement

1. मेष

 शुक्र का ये गोचर मेष राशि के लग्न भाव में हो रहा है. ये गोचर मेष राशि वालों के लिए शुभ प्रभाव लेकर आएगा. इस गोचर से मेष राशि के जातकों की पर्सनैलिटी में सकारात्मक बदलाव होंगे. इस समय परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. ये समय आर्थिक लाभ का है. बिजनेस में अच्छा लाभ होगा. इस समय प्रेम संबंध मजबूत होंगे.

2. मिथुन

मिथुन राशि के लिए गोचर ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है. शुक्र और राहु की युति से आपको हर क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. आपको इस समय धन की अचानक प्राप्ति हो सकती है. कार्यक्षेत्र में सीनियर्स और सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा. इस समय प्रमोशन होने की संभावना बन रही है. इस समय आपको भौतिक सुख की प्राप्ति भी होगी. रुके हुए सभी कार्य इस समय पूरे हो जाएंगे.

Advertisement

3. सिंह 

शुक्र का ये गोचर सिंह राशि वालों के नवम भाव में होने जा रहा है. इसके साथ ही राहु देव वहां पहले ही मौजूद होंगे. शुक्र और राहु की युति जीवन में सकारात्मक प्रभाव लेकर आएगी. सिंह राशि के जातक इस समय कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना है. इस समय आपको अपने आप को संयमित रखने की बेहद जरूरत है. अगर इस समय आप नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है. इस समय आपको भाई बहन का सहयोग भी प्राप्त होगा.

4. धनु

शुक्र का ये गोचर धनु राशि के पंचम भाव में होने जा रहा है. शुक्र के इस गोचर से धनु राशि वालों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. शादीशुदा जोड़ों के लिए ये गोचर अच्छा साबित होने वाला है. शिक्षा के नजरिए से भी ये गोचर अच्छा रहने वाला है. पुराने समय से चल रहे विवाद भी समाप्त हो जाएंगे. परेशानियों से भरा समय भी बहुत ही जल्द समाप्त हो जाएगा. पैसा कमाने या लाभ कमाने के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है. 

5. मीन

मीन राशि वालों के द्वितीय भाव में शुक्र का गोचर होने जा रहा है. मीन राशि के जातकों को आकस्मिक लाभ होने जा रहा है. सप्तम दृष्टि आपके अष्टम भाव पर है तो ससुराल पक्ष से भी संबंध बेहतर होंगे. कार्यक्षेत्र में स्थिति बेहतर होने की संभावना बन रही है. मीन राशि वाले इस गोचर के प्रभाव से लोगों को अपनी से प्रभावित कर पाएंगे. साथ ही खर्चों पर भी नियंत्रण रखने की जरूरत है. इस समय खर्चों से आपकी सेविंग्स पर भी प्रभाव पड़ेगा. 

Advertisement
Advertisement