Shiv Puja Vidhi/ Somvar Ke Upay: सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. मान्यता है कि सोमवार के दिन भगवान शिव और उनके पूरे परिवार की पूजा अर्चना और व्रत करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और हर मनोकामना पूरी करते हैं. हालांकि, भगवान शिव की पूजा करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं कि सोमवार के दिन पूजा में किन कार्यों की मनाही है.
सोमवार को क्या ना करें
1- सोमवार की पूजा में कभी भी काले रंग के कपड़े पहनकर ना बैठें.
2- सोमवार का व्रत और पूजा करते हैं तो इस दिन किसी भी तरह का गलत या अनैतिक काम ना करें.
3- सोमवार के दिन जुआ खेलने से, चोरी करने से और झूठ बोलने से बचें.
4- भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग भूलकर भी ना करें.
5- शिव जी को नारियल चढ़ाना शुभ होता है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नारियल का पानी कभी भी भगवान शिव को नहीं चढ़ाना है.
शिव जी को ऐसे करें प्रसन्न
सोमवार के दिन शिव जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा में हरा, लाल, सफेद, केसरिया, पीला या आसमानी रंग का वस्त्र पहन सकते हैं. इसके अलावा इस दिन की पूजा में भोले बाबा को चावल (अक्षत) अवश्य अर्पित करें. यहां इस बात का विशेष ध्यान रखें कि चावल का दाना टूटा हुआ नहीं होना चाहिए. सोमवार के दिन की जाने वाली पूजा में यदि बिल्व पत्र, अक्षत, चंदन, धतूरा और आंकड़े का फूल शामिल किया जाए तो भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते हैं.