scorecardresearch
 

Surya Grahan 2021: इस तारीख को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, भूलकर भी न करें ये 7 काम

Surya Grahan 2021: साल 2021 का आखरी सूर्य ग्रहण अगले महीने दिसंबर में लगने जा रहा है. हालांकि ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा, जिसकी वजह से इसका सूतक काल मान्या नहीं होंगे, लेकिन ज्योतिष के अनुसार सूर्य ग्रहण हर किसी को प्रभावित करेगा, इसलिए इस दिन कुछ विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. आपको बताते हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है ?

Advertisement
X
साल 2022 का अंतिम सूर्य ग्रहण (Photo/Getty image)
साल 2022 का अंतिम सूर्य ग्रहण (Photo/Getty image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सूर्य ग्रहण के समय में भोजन करना वर्जित
  • ग्रहण खत्म होने के बाद जरूर करें स्नान

Surya Grahan 2021 Date: सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर 2021 दिन शनिवार को लगने जा रहा है, जो अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा. इस ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा, जिसकी वजह से इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. ज्योतिष के अनुसार, भले ही इसके नियम मान्य नहीं होंगे. लेकिन सूर्य एक है, इसलिए इसके प्रभावों से बचा नहीं जा सकता है. इसलिए सूर्य ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. आपको बताते हैं कि सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है ?

Advertisement

 ये 7 काम न करें 
1. सूर्य ग्रहण के समय में भोजन करना वर्जित माना गया है.
2. कोई भी नया काम आरंभ न करें और नाहीं मांगलिक कार्य करने चाहिए.
3. नाखून कांटना, कंघी करना वर्जित माना गया है.
4. ग्रहण के समय सोना नहीं चाहिए.
5. चाकू या धारदार चीजों का इस्तेमाल न करें.
6. ग्रहण से पहले पके हुए भोजन में तुलसी का पत्ता डालकर रख दें.
7. ग्रहण के समय में घर के मंदिर के कपाट बंद कर दें.

ग्रहण के समय ये करना है
1. ग्रहण के समय में इष्ट देव का पूजन करें. उनके मंत्रों का जप करें.
2. सूर्य ग्रहण में दान करना बेहद शुभ माना गया है.
3. ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान करें.
4. ग्रहण समाप्त होने के बाद घर की सफाई करें. 
5. घर में गंगाजल का छिड़काव करें.

सूर्य ग्रहण का समय 
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि चंद्र ग्रहण के बाद साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर 2021 दिन शनिवार को लगेगा. इस दिन मार्गशीर्ष महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर की सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगा, जो दोपहर 03 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement