scorecardresearch
 

Surya Grahan 2022 Rashifal: 30 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन 4 राशियों वाले रहें बचकर

Surya Grahan 2022 Rashifal: साल का पहला सूर्य ग्रहण जल्द लगने वाला है. ये ग्रहण 30 अप्रैल शनिवार के दिन लगेगा. सूर्य ग्रहण एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना है जिसे वैदिक ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. सूर्य ग्रह को जगत का ऊर्जा कारक और आत्मा माना जाता है.

Advertisement
X
solar eclipse 2022 date time effects of zodiac sign
solar eclipse 2022 date time effects of zodiac sign
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है
  • भारत में यह सूर्यग्रहण नजर नहीं आएगा
  • यह आंशिक सूर्यग्रहण होगा

Surya Grahan 2022 Date & Time In India:  हिंदू पंचांग के अनुसार साल, 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल, शनिवार को लग रहा है. इस बार सूर्य ग्रहण मेष राशि में लगेगा जिसके कारण कुछ राशियों पर इसका प्रभाव नकारात्मक पड़ेगा जबकि कुछ पर इसका प्रभाव सकारात्मक रहेगा. इस दौरान मेष, कर्क, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है.

Advertisement

काशी के ज्योतिषाचार्य डॉ. विनोद बताते हैं कि सूर्यग्रहण 30 अप्रैल को आधी रात 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और सुबह चार बजकर सात मिनट तक रहेगा. यह आंशिक सूर्यग्रहण होगा. साल का पहला सूर्यग्रहण दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से, प्रशांत महासागर, अटलांटिक और अंटार्कटिका में नजर आएगा. भारत में यह सूर्यग्रहण नजर नहीं आएगा, जिसके कारण भारत में सूतक काल मान्य नहीं होगा.

ज्योतिषाचार्य डॉ. विनोद ने आगे बताया कि सूर्य ग्रहण धार्मिक दृष्टिकोण से नकारात्मक माना गया है. लेकिन इस दिन जप पूजा आदि करना विशेष फलदायक होता है. सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य भगवान की उपासना और आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. इससे जन्म कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है.

कहा जाता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान किए गए पाठ या मंत्र जप का फल कई गुणा बढ़ जाता है. आज के दिन प्रीति योग भी रहेगा. इस दिन शनि जयंती भी है. ऐसे में पवित्र नदी में स्नान करना और दान देना लाभदायक है.

Advertisement
ज्योतिषाचार्य डॉ. विनोद

इस बार सूर्य ग्रहण शनिवार के दिन पड़ रहा है. शनिश्चरी अमावस्या पर शनि और सूर्य के इस दुर्लभ संयोग में कुछ उपाय करने से जातक को लाभ हो सकता है. जो लोग शनि की साढे साती और ढैय्या से परेशान हैं, वे सूर्य ग्रहण के दिन शनिदेव पर तेल चढ़ाएं तथा शनि की आराधना करें. साथ ही आज वह अपने पितरों की भी पूजा आराधना कर सकते हैं जिससे घर मे सुख शांति बनी रहेगी.

इन राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत (Surya Grahan 2022 Effects On Zodiac Sign)

मेष राशि- इस बार सूर्य ग्रहण का प्रभाव मेष राशि में होगा. जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित मेष राशि के जातक होंगे. ऐसे में मेष राशि के जातकों को शत्रुओं से सावधान रहना होगा. इस दौरान मेष राशि के जातकों में आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. इस दिन मेष राशि के जातकों को पारिवारिक सुख मिलेगा और मित्रों का सहयोग बना रहेगा. इस राशि के लोगों का मन अशांत रहेगा लेकिन वाणी में सौम्यता बनी रहेगी. मेष राशिवालों की दुर्घटना होने की संभावना है, इसलिए ग्रहण के दौरान यात्रा न करें. ग्रहण काल में गायत्री मंत्र का जाप करें.

कर्क राशि के जातकों के लिए यह एक मुश्किल समय रहेगा. ग्रहण के दौरान चंद्रमा मेष राशि में राहु के साथ मौजूद रहेंगे, जिसके कारण मन में नकारात्मकता की भावना आएगी. बेवजह के खर्चों में वृद्धि होगी. ग्रहण के दौरान कर्क राशि के जातको को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. ग्रहण के दौरान गायत्री मंत्र का जाप करने से ग्रहण का दोष नहीं लगता है.

Advertisement

वृश्चिक राशि सूर्य ग्रहण के दौरान इस राशि के जातकों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है. लड़ाई-झगड़े, विवादों में न पड़े, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं.शत्रुओं से विशेष सतर्क रहें, जरा सी लापारवाही के चलते पद प्रतिष्ठा पर आंच आ सकती है. ग्रहण के दौरान खाने-पीने से बिलकुल परहेज करें और गायत्री मंत्र का जाप करें.

धनु राशि के जातक शत्रुओं से दूर रहें. किसी भी तरह की गोपनीय जानकारी को दूसरों से साझा न करें. कार्यों में लापारवाही के चलते कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों से मतभेद हो सकता है. अतः ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतें, जरूरी न हो तो इस समय यात्रा न करें. ग्रहण के दौरान गायत्री मंत्र का जप करते रहें.


 

Advertisement
Advertisement