scorecardresearch
 

Surya Grahan 2022: इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों पर होगा सबसे ज्यादा असर

Solar Eclipse 2022 effect on Zodiac Signs: 30 अप्रैल 2022 को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इस सूर्य ग्रहण का असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. कुछ राशियों पर इसका शुभ असर पड़ेगा जबकि कुछ को इस दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement
X
Solar Eclipse 2022: इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों को उठाना होगा नुकसान
Solar Eclipse 2022: इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों को उठाना होगा नुकसान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्रहण के दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता है
  • सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना होती है

Surya Grahan 2022 Date & Timings in India: साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना होती है. सूर्य ग्रहण में चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढक देता है जिस कारण सूर्य की किरणें पृथ्वी तक पहुंच नहीं पाती हैं. इसे ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है. वहीं, जब चंद्रमा सूर्य को आंशिक रूप से ढकता है तो इसे आंशिक सूर्य ग्रहण कहा जाता है, लेकिन जब चंद्रमा सूर्य को मध्य भाग से ढकता है तो इसे वलयाकार सूर्यग्रहण कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि राशियों को किस तरह से प्रभावित करेगा यह सूर्य ग्रहण- 

Advertisement

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, ग्रहण के दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता है. माना जाता है कि किसी भी शुभ कार्य को अंधेरे की बजाय सूर्य का चंद्रमा की रोशनी में किया जाना चाहिए. 

सूर्य ग्रहण का दिन और समय (Solar Eclipse 2022 Date And Timings in India)

सूर्य ग्रहण का दिन- 30 अप्रैल , 2022
सूर्य ग्रहण का समय- दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से शाम 4 बजकर 7 मिनट तक. 

राशियों पर इस तरह से पड़ेगा सूर्य ग्रहण का असर (Solar Eclipse Effects On Zodiac Signs)

मेष- सूर्य ग्रहण के दौरान मेष राशि के लोगों को धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. सलाह दी जाती है कि सूर्य ग्रहण के दिन मेष राशि के लोग पैसों से जुड़ा कोई भी कार्य करने बचें. साथ ही बात करते समय सावधानी बरतें. 

Advertisement

वृषभ- सूर्य ग्रहण के दौरान वृषभ राशि के लोगों के आत्मविश्वास में कमी देखने को मिलेगी. इस दिन बेवजह का स्ट्रेस लेने से बचें. 

मिथुन- सूर्य ग्रहण के दौरान मिथुन राशि के लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. साथ ही आसपास होने वाली बातों पर ध्यान दें और सतर्कता बरतें.

कर्क- इस राशि के लोगों के लिए आने वाला सूर्य ग्रहण अच्छा सबित होगा. विवाह से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होंगी. इस दौरान कर्क राशि वालों की आर्थिक समस्याएं भी ख्तम होंगी. 

सिंह- बिजनेस से जुड़े सिंह राशि के लोगों को इस दौरान लाभ प्राप्त होगा. लेकिन ख्याल रहे कि सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी तरह के निवेश से बचें. 

कन्या- इस दौरान सफलता पाने के लिए आपको अत्यधिक परिश्रम की जरुरत होगी. इस दौरान नौकरी बदलने की कोशिश ना करें. 

तुला- तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण 2022 थोड़ा नकारात्मक रहेगा. इस दौरान आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है साथ ही आप किसी कानूनी पछड़ों में पड़ सकते हैं. इसके अलावा, विवादों से बचें.

वृश्चिक- सूर्य ग्रहण के चलते आपको नौकरी और बिजनेस में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान अहंकार से बचें और स्वभाव में नरमी लाएं. 

धनु- सूर्य ग्रहण के दौरान धनु राशि के जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. ग्रहण के दौरान आपको अपने दुश्मनों पर जीत हासिल होगी. 

Advertisement

मकर - ग्रहण के दौरान मकर राशि के जातक बच्चों की सेहत का खास ख्याल रखें. इस दौरान जुआ खेलने और बाज़ी लगाने से बचें. 

कुंभ- सूर्य ग्रहण के दौरान, कुंभ राशि के लोगों को  निवेश में नुकसान, पारिवारिक विवाद और परियोजना में विफलताओं का सामना करना पड़ सकता है. किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए धैर्य रखें. 

मीन- मीन राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण काफी अच्छा साबित होने वाला है. आपको पिछले निवेशों से लाभ प्राप्त हो सकता है. साथ ही, आप अपने शत्रुओं पर काबू पाने और सामाजिक सम्मान पाने में सक्षम होंगे.

 

Advertisement
Advertisement