scorecardresearch
 

Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण कल, मकर राशि वालों को हो सकता है ये नुकसान, करें ये खास उपाय

Surya Grahan 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगने जा रहा है. इस बार का सूर्य ग्रहण बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस बार 3 तरह के सूर्य ग्रहण दिखने वाले हैं. जिन्हें वैज्ञानिक दृष्टिकोण से हाइब्रिड सूर्य ग्रहण का नाम दिया गया है. आइए जानते हैं कि मकर राशि वालों के लिए साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण कैसा रहने वाला है.  

Advertisement
X
सूर्य ग्रहण का मकर राशि वालों पर प्रभाव
सूर्य ग्रहण का मकर राशि वालों पर प्रभाव

Surya Grahan 2023 Rashifal: साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगेगा. जिसकी अवधि सुबह 07 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगी. हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. लेकिन इस बार का सूर्य ग्रहण बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस बार 3 तरह के सूर्य ग्रहण दिखने वाले हैं. जिन्हें वैज्ञानिक दृष्टिकोण से हाइब्रिड सूर्य ग्रहण का नाम दिया गया है. वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, सूर्यग्रहण के समय सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में राहु और बुध के साथ होंगे. माना जा रहा है कि इस सूर्य ग्रहण का मूल प्रभाव कुछ राशियों पर नकारात्मक पड़ेगा और कुछ राशियों पर अच्छा पड़ेगा. आइए जानते हैं कि मकर राशि वालों के लिए साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण कैसा रहने वाला है.  

Advertisement

सूर्य ग्रहण का मकर राशि पर प्रभाव (Surya Grahan 2023 effect on capricorn)

पंडित मनोज त्रिपाठी का कहना है कि यह जो सूर्य ग्रहण मेष राशि और अश्वनी नक्षत्र में लगेगा जिसका प्रभाव मकर पर भी पड़ेगा. मकर राशि के स्वामी शनि है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मकर राशि वालों पर सूर्य ग्रहण का बुरा असर पड़ेगा. इस सूर्य ग्रहण के प्रभाव से मकर राशि वालों की ख्वाहिश अहित होगी. शनि के प्रभाव से सूर्य ग्रहण में मकर राशि वालों को बड़ी नकारात्मक ऊर्जा का सामना करना पड़ सकता है.

लोग उनको उनके बारे में झूठी अफवाह फैला सकते हैं. इन्हें इस समय नौकरी में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. वैदेशिक कार्यों में गिरावट का सामना करना पड़ सकता है. सभी कार्यों में गतिशीलता देखने को मिलेगी. 

Advertisement

सेहत (Surya Grahan 2023 health)

सूर्य ग्रहण के प्रभाव से मकर राशि के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. काम से बचने के मौके ढूंढेंगे, बहाना लगाना शुरू कर देंगे, अंडा मांस खाना या शराब पीना शुरू कर देंगे. सूर्य ग्रहण के प्रभाव से अगले 3 से 6 महीने तक मकर राशि वालों को पेट से संबंधित इंफेक्शन देखने को मिल सकता है. लीवर में परेशानी देखने को मिल सकती है. मकर राशि वालों को इस समय विशेष तौर पर नीला या काला रंग त्याग देना चाहिए. क्योंकि नीले और काले रंग से जीवन में नकारात्मकता का संचार होता है. साथ ही लीवर में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. रक्त से संबंधित परेशानियां पैदा हो सकती हैं.

उपाय (Surya Grahan 2023 upay)

सूर्य ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए मकर राशि वालों को शनि देव का ध्यान लगाना चाहिए. शनि के बीज मंत्रों का जाप करना चाहिए. काले रंग के वस्त्र में उड़द की दाल और अनार बांधकर उसे किसी गरीब को दान कर देना चाहिए. इस सूर्य ग्रहण के दौरान कोई भगवान शिव के मंदिर में जाकर दीपक जलाने के लिए घी या तेल की व्यवस्था करके आएगा तो उसपर प्रभाव थोड़ा कम हो जाएगा. शरीर के रोग कम हो जाएंगे. इस समय हनुमान जी की सेवा करें.

Advertisement

शिव मंदिर में जाकर काले तिल दान करें, आपके सभी कार्य सिद्ध होने लगेंगे. शिवजी की सेवा करने से निश्चित लाभ मिलेगा. ग्रहण के मध्य काल में विशेष तौर पर ध्यान रखें कि हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें. मृत्युंजय के मंत्रों का जाप करें.  पाठ को करने से ग्रहण का प्रभाव कम से कम आएगा. 3 महीने तक जो परेशानियां लगातार आने वाली है उसका प्रभाव भी कम होने लगेगा. 

Advertisement
Advertisement