scorecardresearch
 

Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण के दिन इन 6 राशियों को सताएगी शनि की टेढ़ी नजर, रहें सावधान

Surya Grahan 2023: सूर्य पर राहु-केतु की छाया और शनि की वक्र दृष्टि से वृष, कन्या, तुला, धनु, मकर और मीन राशि वालों की समस्या बढ़ेंगी. जबकि मेष और कर्क राशि वालों पर इसका कम बुरा असर होगा. वहीं, मिथुन, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि के लोग ग्रहों की इस अशुभ स्थिति से बचे रहेंगे.

Advertisement
X
Surya Grahan 2023: शनि की वक्र दृष्टि और राहु-केतु की छाया, सूर्य ग्रहण में 6 राशियों पर संकट
Surya Grahan 2023: शनि की वक्र दृष्टि और राहु-केतु की छाया, सूर्य ग्रहण में 6 राशियों पर संकट

Surya Grahan 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगेगा. ज्योतिष गणना में इस ग्रहण को बेहद कष्टकारी बताया गया है. ज्योतिषविदों का कहना है कि सूर्य अपनी उच्च की राशि मेष में बैठा हुआ है, जहां राहु पहले से विराजमान है. इससे सूर्य पर राहु-केतु का साया रहेगा. साथ ही, कुंभ राशि में बैठा शनि भी तीसरी दृष्टि यानी वक्र दृष्टि (टेढ़ी नजर) से सूर्य को देख रहा है. ग्रहों की ये अशुभ स्थिति कई राशियों की मुश्किल बढ़ा सकती है.

Advertisement

ज्योतिषियों के मुताबिक, सूर्य पर राहु-केतु की छाया और शनि की वक्र दृष्टि से वृष, कन्या, तुला, धनु, मकर और मीन राशि वालों की समस्या बढ़ेंगी. जबकि मेष और कर्क राशि वालों पर इसका कम बुरा असर होगा. वहीं, मिथुन, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि के लोग ग्रहों की इस अशुभ स्थिति से बचे रहेंगे.

ये 6 राशियां रहें सावधान
वृष, कन्या, तुला, धनु, मकर और मीन राशि के जातकों को ग्रहण के दौरान अधिक सावधानी बरतनी होगी. इन राशियों में किसी भी पल संकट आ सकता है. आपके बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं. झगड़े-विवाद की प्रबल संभावनाएं बनती दिख रही हैं. रुपये-पैसे का नुकसान झेलना पड़ सकता है. इस दौरान कोई भी नया कार्य करने से बचें. कामकाज में लापरवाही लंबे समय तक नुकसान देगी.

ये 2 राशियां रहें निश्चिंत
सूर्य ग्रहण के दौरान ग्रहों की अशुभ स्थिति मेष और कर्क राशि वालों पर कम बुरा असर डालेगी. इन्हें आय के स्रोतों से पर्याप्त धन तो मिलेगा, लेकिन खर्चे कंट्रोल में नहीं रहेंगे. कामकाज में रुकावटें आएंगी. अवसाद की समस्या होगी. कोई पुराना रोग उभर सकता है. सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा.

Advertisement

ये राशियां हैं सुरक्षित
सूर्य ग्रहण के दौरान मिथुन, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों पर ग्रहों की अशुभ स्थिति का कोई असर नहीं होगा. ये लोग नौकरी-कारोबार में पहले की तरह लाभ का आनंद उठाते रहेंगे. कोई पुरानी संपत्ती या प्रॉपर्टी मिल सकती है. सेहत का स्तर भी अच्छा रहने वाला है. भाग्य का पूरा साथ आपको मिलेगा. घर में सदस्यों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे. दोस्तों से भी सहायता मिलती रहेगी.

 

Advertisement
Advertisement