scorecardresearch
 

Surya Grahan 2024 Date: आज लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें भारत में सूतक काल लगेगा या नहीं

Surya Grahan October 2024 Sutak Kaal Timing: 2 अक्टूबर को साल का दूसरा व आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है. भारतीय समय के अनुसार, सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर की रात 09.12 शुरू होगा. सूर्य ग्रहण का मध्य काल रात्रि 12.15 होगा. जबकि सूर्य ग्रहण का समापन 3 अक्टूबर की रात 03.17 होगा.

Advertisement
X
सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले सूतक काल लागू हो जाता है. चूंकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है.
सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले सूतक काल लागू हो जाता है. चूंकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है.

Surya Grahan 2024 Kab Lagega In India: साल का दूसरा व अंतिम सूर्य ग्रहण बुधवार, 2 अक्टूबर यानी कल लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सर्वपितृ अमावस्या के दिन लगने वाला है. इस सूर्य ग्रहण को लेकर लोगों के मन में बहुत से सवाल हैं. जैसे- सूर्य ग्रहण कब और कहां दिखेगा? क्या भारत में सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य होगा? आइए आज आपको ऐसे सभी सवालों के जवाब विस्तार से देते हैं.

Advertisement

क्या भारत में दिखेगा सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2024 Date, time in India)
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. यह ग्रहण दक्षिणी अमेरिका के उत्तरी भागों, प्रशांत महासागर, अटलांटिक, आर्कटिक, अंटार्कटिका, अर्जेंटीना, उरुग्वे, ब्यूनस आयर्स, बेका आइलैंड, फ्रेंच पॉलिनेशिया महासागर, उत्तरी अमेरिका के दक्षिण भाग फिजी, न्यू चिली, ब्राजील, मेक्सिको और पेरू में कुछ जगहों पर दिखाई देगा.

कितने बजे दिखेगा सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2024 Timing in India)
भारतीय समय के अनुसार, सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर की रात 09.12 बजे शुरू होगा. सूर्य ग्रहण का मध्य काल रात्रि 12.15 बजे होगा. जबकि सूर्य ग्रहण का समापन 3 अक्टूबर की रात 03.17 बजे होगा.

क्या भारत में लगेगा सूतक काल? (Surya Grahan 2024 Sutak Kaal)
शास्त्रों के अनुसार, सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले सूतक काल लागू हो जाता है. चूंकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है. इस दिन न तो मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे और न ही पूजा-पाठ आदि में कोई विघ्न होगा. आपके दैनिक कार्यों में भी किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी.

Advertisement

कब लगता है सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2024 When and where watch)
खगोलविदों की मानें तो जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं और चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है. सूर्य की किरणें पृथ्वी तक नहीं पहंच पाती हैं. नतीजन पृथ्वी के एक भाग पर पूरी तरह से अंधेरा छा जाता है. इस स्थिति को सूर्य ग्रहण कहा जाता है.

क्या नग्न आखों से देख सकते हैं सूर्य ग्रहण? (Solar eclipse 2024 visible in india)
सूर्य ग्रहण के धार्मिक महत्व के अलावा इसके वैज्ञानिक पहलू को भी समझना जरूरी है. अक्सर लोगों पूछते हैं कि क्या सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से देखा जा सकता है? इस पर वैज्ञानिक कहते हैं कि सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए. सूर्य ग्रहण के दौरान निकलने वाली हानिकारक किरणें आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए, सूर्य ग्रहण देखने के लिए खास तरह के ग्लास या चश्मे का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आपकी आंखों पर सूरज की हानिकारक किरणें नहीं पड़ेंगी और आपका रेटिना सुरक्षित रहेगा.

सूर्य ग्रहण के चलते कैसे होगा श्राद्ध? (Surya Grahan 2024 Sarva pitru amavasya)
शास्त्रों के अनुसार, अगर इसी दिन सूर्य ग्रहण पड़ता है, तो धार्मिक दृष्टिकोण से इसका प्रभाव विशेष माना जा सकता है. आमतौर पर हिंदू धर्म में ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यों से बचने की सलाह दी जाती है. कहते हैं कि ग्रहण के समय किया गया कोई भी धार्मिक कार्य अशुद्ध या निष्फल हो सकता है. इसलिए इस दौरान श्राद्धकर्म करना अनुचित मानते हैं. ग्रहण के समाप्त होने के बाद शुद्धिकरण के उपरांत श्राद्ध किया जा सकता है. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देने वाला है. इसलिए श्राद्धकर्म में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी. आप इच्छानुसार किसी भी वक्त पितरों का श्राद्ध कर सकते हैं.

Advertisement

ग्रहण काल में क्या नहीं करना चाहिए (Surya Grahan 2024 Dos and Donts)
1. ग्रहण का सूतक काल शुरू होने के बाद मंदिर में पूजा-पाठ न करें. देवी-देवताओं की मूर्तियों को स्पर्श न करें.
2. सूतक काल लगने के बाद घर में भोजन न पकाएं. बल्कि सूतक काल से पहले घर में रखे खाने में तुलसी के पत्ते जरूर डाल दें.
3. ग्रहण की अवधि में भोजन ग्रहण न करें. इस दौरान क्रोध न करें. इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव अगले 15 दिनों तक रह सकता है.
4. ग्रहण के दौरान किसी भी सुनसान जगह या श्मशान भूमि के पास नहीं जाना चाहिए. इस दौरान नकारात्मक शक्तियां काफी ज्यादा हावी रहती हैं. 
5. सूतक काल शुरू होने के बाद नए या शुभ काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. कहते हैं कि ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा अधिक रहती है.
6. ग्रहण का सूतक काल शुरू होने के बाद तुलसी के पौधे को न छुएं. नुकीले या धारदार उपकरणों के प्रयोग से भी बचें

ग्रहण काल में क्या करना चाहिए? (Surya Grahan 2024 Date Dos)
1. ग्रहण के दौरान भगवान के मंत्रों का जप करना चाहिए, जो कि दस गुना फलदायी माना जाता है.
2. ग्रहण के बाद शुद्ध जल से स्नान करके, गरीबों का दान देना चाहिए.
3. ग्रहण के बाद पूरे घर को शुद्ध करना चाहिए. ऐसा करने से घर की सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती है.
4. ग्रहण के समय गायों को घास, पक्षियों को अन्न, जरूरत मंदों को वस्त्र दान देने से अनेक गुना पुण्य प्राप्त होता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement