scorecardresearch
 

Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण पर शनि अमावस्या का संयोग, आज घर में न करें ये 6 काम

Surya Grahan 2025: शनि अमावस्या के दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार, दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर प्रारंभ होगा और शाम 6 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगा. इस ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 53 मिनट की रहने वाली है.

Advertisement
X
29 मार्च को सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या के संयोग के कारण घर में कुछ कार्य वर्जित रहेंगे.
29 मार्च को सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या के संयोग के कारण घर में कुछ कार्य वर्जित रहेंगे.

Surya Grahan 2025: आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इस बार सूर्य ग्रहण पर शनि अमावस्या का भी संयोग रहेगा. आज शनि देव मीन राशि में गोचर करेंगे और अगले ढाई वर्ष तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. वैसे तो यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए लोगों को सूतक या ग्रहण काल को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या के संयोग के कारण घर में कुछ कार्य वर्जित रहेंगे.

Advertisement

कितने बजे लगेगा सूर्य ग्रहण?
शनि अमावस्या के दिन लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार, दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर प्रारंभ होगा और शाम 6 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगा. इस ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 53 मिनट की रहने वाली है. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. और न ही इसका सूतक काल मान्य होगा.

घर में नहीं होंगे ये 6 काम

1. नए कार्य
शनि अमावस्या के संयोग में लग रहे सूर्य ग्रहण में कोई नया कार्य शुरू न करें. व्यापार सौदा, भवन निर्माण या महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सावधानी बरतें. बेहतर होगा कि ऐसे कार्यों को आप कुछ समय के लिए टाल दें.

2. शादी विवाह से जुड़े कार्य
सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या के संयोग में शादी-विवाह से जुड़े कार्य न करें. गृह प्रवेश या किसी भी प्रकार के शुभ कार्य से दूर रहें. कहते हैं कि शुभ व मांगलिक कार्यों पर ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

Advertisement

3. मांस-मदिरा का सेवन
इस दिन मांसाहार का सेवन, शराब या अन्य किसी नशीले पदार्थ का सेवन भी अशुभ माना जाता है. सात्विक भोजन ग्रहण करना उत्तम रहेगा.

4. बाल, नाखून और शेविंग
सूर्य ग्रहण के दौरान हेयरकट, शेविंग या नाखून कटवाना भी वर्जित है. इस समय अपने शरीर को स्वच्छ रखें और स्नान के बाद ही कोई शुभ कार्य करें.

5. लड़ाई-झगड़ा
घर में लड़ाई-झगड़े या वाद-विवाद से दूर रहें. लोगों के साथ अनबन बिल्कुल न रखें. इस अवधि में झगड़ा करने से स्थिति और भी बिगड़ सकती है और जीवन में अनचाही कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं.

6. बड़ों का अपमान
इस दिन माता-पिता या किसी अन्य बुजुर्गों को ऐसे शब्द न कहें, जिनसे उनके मन को ठेस पहुंचे. ऐसा करने से शनि देव की कृपा रुक सकती है और आपके जीवन में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement