scorecardresearch
 

Surya Grahan 2025: कुछ ही देर में खत्म हो जाएगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, 100 साल बाद बन रहा ये दुर्लभ संयोग

Surya Grahan 2025: ज्योतिष गणना के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दिन शनि गोचर का संयोग करीब 100 वर्ष बाद बन रहा है. नौ ग्रहों में शनि की चाल सबसे धीमी है. शनि का राशि परिवर्तन करीब ढाई वर्ष में एक बार होता है. यह एक बड़ा परिवर्तन है, जिसका देश-दुनिया पर असर देखने को मिलेगा. राशिचक्र पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
Shani Gochar On Surya Grahan 2025
Shani Gochar On Surya Grahan 2025

Surya Grahan 2025: आज साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. साल का पहला सूर्य ग्रहण मीन राशि और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में लगेगा. ये सूर्य ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. साथ ही आज शनि देव भी मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. शनि मीन राशि में जून 2027 तक विद्यमान रहेंगे. संयोगवश इसी दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लग रहा है. ज्योतिष गणना के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दिन शनि गोचर का संयोग करीब 100 वर्ष बाद बन रहा है. नौ ग्रहों में शनि की चाल सबसे धीमी है. शनि का राशि परिवर्तन करीब ढाई वर्ष में एक बार होता है. यह एक बड़ा परिवर्तन है, जिसका देश-दुनिया पर असर देखने को मिलेगा. 

Advertisement

सूर्य ग्रहण की अवधि (Surya Grahan 2025 Timings) 

साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र मास की अमावस्या के दिन 29 मार्च यानी आज लगने जा रहा है. भारतीय समयानुसार, यह सूर्य ग्रहण आज दोपहर 2 बजकर 21 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन शाम 6 बजकर 14 मिनट पर होगा. सूर्य ग्रहण का मध्य समय दोपहर 4 बजकर 17 मिनट पर होगा. इस सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 53 मिनट की रहने वाली है. हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा.

कहा कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2025 Where to watch) 

साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. बल्कि, यह सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका, आंशिक उत्तरी अमेरिका, उत्तरी एशिया, उत्तर-पश्चिम अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी ध्रुव, आर्कटिक महासागर और अटलांटिक महासागर आदि जगहों पर दिखाई देगा.

Advertisement

शनि गोचर का राशिचक्र पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. इससे राशियों की साढ़ेसाती और ढैय्या की स्थिति में भी परिवर्तन होगा. 

मेष- आपकी साढ़ेसाती आरम्भ हो जाएगी. करियर में बदलाव की स्थिति बनेगी. धन के खर्चे बढ़ते जाएंगे. संतान पक्ष पर थोड़ा ध्यान देना होगा. शनिवार की शाम को पीपल के नीचे दीपक जलाएं.

वृष- आपके लिए शनि विशेष अनुकूल होंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. करियर में लाभकारी परिवर्तन हो सकता है. रुके हुए काम पूरे होंगे. नित्य सायं शनि मंत्र का जप करें.

मिथुन- शनि के परिणाम आपके लिए मिश्रित होंगे. करियर में बड़े परिवर्तन के योग हैं. स्थान परिवर्तन के लिए तैयार रहें. संपत्ति लाभ और लंबी यात्राएं होंगी. शनिवार को खाने पीने की वस्तुओं का दान करें.

कर्क- शनि की ढैय्या उतरने से स्थितियां थोड़ी बेहतर होंगी. विवाह के योग प्रबल होते जाएंगे. रोजगार में दबाव के साथ परिवर्तन होगा. पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. शनिवार को पीपल के नीचे दीपक जलाएं.

सिंह- आपके लिए अब ढैय्या का आरम्भ होगा. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. नौकरी में किसी तरह का जोखिम न लें. बड़े निर्णयों में बहुत सावधानी रखें. एक लोहे का छल्ला धारण कर लें.

कन्या- शनि बहुत सारे मेहनत के बाद फल देंगे. संतान पक्ष और परिवार की चिंता बढ़ सकती है. करियर में स्थान परिवर्तन के योग बन जाएंगे. इस समय मनचाहा विवाह हो सकता है. नित्य सायं शनि मंत्र का जप करें.

Advertisement

तुला- शनि आपके लिए विशेष अनुकूल होंगे. जीवन की तमाम स्थितियों में सुधार होगा. स्वास्थ्य और धन की स्थिति बेहतर होगी. जीवन को प्लान करके आगे बढ़ने का प्रयास करें. शनिवार को खाने पीने की वस्तुओं का दान करें.

वृश्चिक- शनि की ढैय्या उतरने से थोड़ी सी राहत मिलेगी. कार्यों में बाधा के साथ लाभ के योग रहेंगे. सफलता के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. संतान और विवाह के योग बन सकते हैं. पीपल के नीचे शनिवार को दीपक जलाएं.

धनु- आपके लिए अब शनि की ढैय्या आरंभ होगी. करियर में व्यस्तता बढ़ेगी. जोखिम न लें. इस समय स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. स्थान परिवर्तन के लिए तैयार रहें नित्य सायं शनि मंत्र का जप करें.

मकर- आपको शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिलेगा करियर में कुछ लाभकारी परिवर्तन होगा रुके हुए तमाम काम पूरे होंगे संपत्ति और धन की स्थिति अच्छी रहेगी एक लोहे का छल्ला अवश्य धारण कर लें.

कुंभ- आपकी साढ़ेसाती का अंतिम चरण आरम्भ होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यर्थ का तनाव न पालें. करियर में किसी भी तरह की लापरवाही न करें. पारिवारिक जीवन में सावधानी रखें. शनिवार को खाने पीने की वस्तु का दान करें. हालांकि खर्चे घटने से धन का संचय होगा.

मीन- आपकी साढ़ेसाती का मध्य चरण आरंभ होगा. करियर में समस्या की स्थिति बन सकती है. स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव रह सकता है. रिश्तों की और भावनात्मक समस्या हो सकती है. शनिवार की शाम को पीपल के नीचे दीपक जलाएं.

Live TV

Advertisement
Advertisement