scorecardresearch
 

Sun Transit Malmas 2021: मलमास आज से, एक महीने सूर्य देव की चाल से ये 4 राशि वाले रहें सावधान

Surya Rashi Parivartan Malmas 2021: सूर्य देव के राशि परिवर्तन के साथ ही मलमास शुरू हो जाएगा. इसके बाद सूर्य एक महीने तक धनु राशि में ही रहेंगे. इस अवधि में शुभ कार्य बंद हो जाते हैं और कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. सूर्य देव इस बार 16 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करेंगे, जो 14 जनवरी 2022 दोपहर 2 बजकर 29 मिनट तक इसी राशि में रहेंगे. इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा.

Advertisement
X
Sun Transit Malmas 2021
Sun Transit Malmas 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 14 जनवरी 2022 तक धनु राशि में रहेंगे सूर्य देव
  • इस समयावधि में नहीं होते हैं कोई भी शुभ काम

Malmas 2021 Sun Transit in Sagittarius: सूर्य के एक राशि से दूसरे राशि में गोचर करने को संक्रांति कहते हैं. जब सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करते हैं, तो इसे धनु संक्रांति कहा जाता है. इसके बाद सूर्य एक माह तक इसी राशि में रहते हैं. इस समयावधि को मलमास या खरमास कहा जाता है. हिन्दू धर्म में खरमास में शुभ कार्य वर्जित माना जाते हैं. ज्योतिष के अनुसार, मलमास में सूर्य देव की चाल सभी 12 राशियों के जीवन पर प्रभाव डालती है. हालांकि, 16 दिसंबर को सूर्य देव का धनु राशि में गोचर 8 राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है, तो वहीं खरमास में 4 राशियों के जातकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. 

Advertisement

इनके लिए शुभ रहेगा खरमास 
1- मेष (Aries): सूर्य देव का धनु राशि में प्रवेश या फिर कहें मलमास आपके लिए शुभ माना जा सकता है. इस समयावधि में आपको भाग्य का साथ मिलेगा. आप दूसरों को प्रभावित करने में भी सक्षम होंगे. आपको अपनी संतान से सुख की प्राप्ति होगी. साथ ही धनलाभ भी अच्छा रहेगा.

2- वृषभ (Taurus): कार्यस्थल पर आपका पूरा ध्यान धन लाभ की ओर रहेगा. मेहनत से आपको अपनी पहचान मिलेगी. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें अपने दोस्तों और परिवार की मदद से नौकरी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. 

3- कर्क (Cancer): अपने सभी विरोधियों और शत्रुओं को परास्त करने में सफल होंगे. कानूनी रूप से चल रहे विवादों में भी आपको जीत मिलेगी.  जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनका पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन होगा, जिससे उनकी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी.

Advertisement

4- सिंह (Leo): सिंह राशि के जातकों के लिए उदय राशि स्वामी सूर्य पंचम भाव में रहेगा. इस समय भाग्य आपका पूरा साथ देगा.  आप अपनी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और अपने प्रयासों के अच्छे परिणाम भी हासिल करेंगे. 

5- तुला (Libra): आप अपनी नौकरी या अपने व्यवसाय में अच्छा पैसा कमाने में कामयाब होंगे. आप अपने शत्रुओं को परास्त करने में में भी सफल रहेंगे. इस समय आप नए प्रभावशाली मित्र बना सकते हैं. वे आपकी मदद करेंगे और आपके प्रयासों में आपका समर्थन करेंगे.

6- धनु (Sagittarius): आपके काम से आपका प्रबंधन काफी प्रभावित होगा. इस दौरान पदोन्नति भी हासिल हो सकती है. आपको सरकारी नीतियों से लाभ मिलने के भी आसार हैं. जो लोग व्यापार के क्षेत्र में हैं उनके लिए यह अनुकूल अवधि होगी, क्योंकि आपकी रणनीति और प्रयास अच्छे परिणाम लाएंगे. 

7- कुंभ (Aquarius): नौकरी में कोई उपलब्धि, पदोन्नति या वेतन वृद्धि मिलेगी, जिससे आपके परिवार में जश्न का माहौल रहेगा. जो जातक पार्टनरशिप फर्म में हैं उनके लिए यह अनुकूल समय साबित होगा. आप अपने ग्राहकों का विश्वास अर्जित करेंगे और अच्छे सौदे करने में कामयाब रहेंगे.
 
8- मीन (Pisces): इस राशि के व्यापारी जातकों को अपने पेशे या व्यवसाय में प्रसिद्धि मिलने की संभावना है. आपको अपने सभी प्रयासों में परिवार और दोस्तों से सहायता मिलेगी. वहीं जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं या नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह एक अनुकूल अवधि साबित होगी. 

Advertisement

ये रहें सावधान 
1. मिथुन (Gemini): इस राशि के जातकों के लिए सूर्य तीसरे भाव का स्वामी है, जो सप्तम भाव में रहेगा. इस गोचर काल में आप ऊर्जा से भरे रहेंगे, लेकिन कभी-कभी आपका क्रोध आप पर हावी रहेगा.  इससे आपके बनते हुए काम प्रभावित हो सकते हैं. आप अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से दूसरों को प्रभावित करने में कामयाब होंगे. हालांकि दांपत्य जीवन अच्छा बीतेगा, लेकिन किसी ख़ास व्यक्ति के साथ आपका कुछ वाद-विवाद हो सकता है, जिससे आपको बचने की सलाह दी जाती है. 

2. कन्या (Virgo): कन्या राशि के जातकों के लिए 12वें भाव का स्वामी सूर्य चतुर्थ भाव में रहेगा. इस गोचर के दौरान आप अप्रत्याशित घटनाओं से घिरे रह सकते हैं. आप कभी-कभी हद से ज्यादा भावुक और आसानी से नाराज भी हो सकते हैं. बहुत अधिक मानसिक तनाव ले सकते हैं, जिसके लिए आपको खुद को शांत करने के लिए ध्यान को अपनी जीवनशैली में शामिल करने की सलाह दी जाती है. इस दौरान आपकी मां के साथ आपका वाद-विवाद भी हो सकता है, लेकिन आपको इससे बचने की सलाह दी जाती है. 

3. वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दशम भाव का स्वामी सूर्य द्वितीय भाव में विराजमान रहेगा. आप अपने पेशे से अच्छी आय अर्जित करने में भी सफल होंगे, लेकिन आप कोई गलत रास्ता अपना सकते हैं. इससे आपको बचने की सलाह दी जाती है. हालांकि सरकारी नीतियों से आपको लाभ मिलेगा और आपको पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिलने की संभावना है. 

Advertisement

4. मकर (Capricorn): मकर राशि के जातकों के लिए अष्टम भाव का स्वामी सूर्य बारहवें भाव में गोचर करेगा. इस गोचर अवधि के दौरान आपका खर्च आपकी आय से अधिक होगा, क्योंकि आपको अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. आप इस समय अपना पैसा दान में देने का भी इरादा कर सकते हैं. इस समय आपका धार्मिक गतिविधियों के प्रति रुझान बढ़ेगा और इस मोर्चे पर भी खुलकर आप अपना पैसा खर्च करेंगे. 


 

Advertisement
Advertisement