scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 17 जनवरी 2024: कन्या राशि वाले नकारात्मकता से बचें, पूर्व की गलतियों के लिए ईश्वर से मांग लें माफी

tarot horoscope 17 january: आप किसी स्वास्थ संबंधी समस्या से ग्रस्त हो, और आप उसके लिए जरूरी चिकित्सा लेना नहीं चाह रहे हो पर ऐसा करना आपके आपको ज्यादा परेशानी में डाल देगा. आपको जरूरी चिकित्सीय परामर्श अवश्य लेना चाहिए.

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?

कन्या (Virgo):-
Cards:-  Judgement

इस समय आपको आपके स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहने की जरूरत है. हो सकता है काफी समय से आप किसी स्वास्थ संबंधी समस्या से ग्रस्त हो, और आप उसके लिए जरूरी चिकित्सा लेना नहीं चाह रहे हो पर ऐसा करना आपके आपको ज्यादा परेशानी में डाल देगा. आपको जरूरी चिकित्सीय परामर्श अवश्य लेना चाहिए. पूर्व में किए गए कई कार्य इस समय आपके समक्ष आ सकते हैं. हो सकता है पूर्व में आपसे कोई ऐसी भूल हो गई हो,जिसे उसे समय अपने सुधारा न हो.  अब समय है कि आप उसे भूल के लिए अपने ईश्वर से माफी मांग लें.

आपको आपके स्वविवेक से महत्वपूर्ण निर्णय लेना चाहिए. अतीत में जो भी कुछ गलतियां हुई है. उसको सुधारने का प्रयास करें. उन गलतियों के लिए खुद को कोसने से आप अपने जीवन में नकारात्मकता को आने का रास्ता देंगे जो बीत गया वह वापस नहीं आ सकता पर आगे उस तरह की गलतियां ना हो. इसका प्रयास करके आप अपने आप को आगे बढ़ा सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement