scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 19 दिसंबर 2023: मंगलवार के दिन मीन वाले वाणी पर रखें नियंत्रण, आज ईश्वर का पाएंगे साथ

Tarot horoscope 19 दिसंबर 2023: धीरे-धीरे ही सही आपने अपने जीवन में परिवर्तन होते हुए देखा है .लोगों से मिली कड़वाहट और संबंधों में धोखे ने आपको और मजबूत किया .और आपके विचारों में बहुत परिवर्तन लाया है .आज आप जानते हैं कि आप अगर खुद के लिए सब कुछ करेंगे ,तो सामने वाला आपके लिए भी करेगा.

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?

मीन (Pieces):-
Cards:- The Empress

Advertisement

आप खुद को काफी आत्मविश्वास से भरपूर महसूस कर रहे हैं. आपने किसी कार्य में अभी शुरुआती सफलता प्राप्त की है.  आप जानते हैं कि धीरे-धीरे आप उसे कार्य में अपने लिए एक सफल स्थान बना ही लेंगे .आपने पूर्व में बहुत कठिन परिस्थितियों के साथ संघर्ष किया है .जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं, और आज आप जिस स्थिति में पहुंचे हैं .वह उन उतार-चढ़ाव और संघर्षों में खुद को सकारात्मक बनाए रखने की वजह से है. ऐसा नहीं है कि आपने कभी अपने विचारों को नकारात्मक पक्ष की तरफ जाते हुए नहीं देखा. पर फिर भी अपने अपने ईश्वर के प्रति अपने विश्वास को कभी नहीं खोया. 

आप हमेशा इस बात को समझते रहे की जो भी है ,जैसा भी है, ईश्वर आज नहीं तो कल  आपके लिए सब बेहतर करेंगे. और आपकी यही ईश्वर के प्रति आशा और विश्वास आज आपको अपनी पहली सफलता के तरफ ले आया है. धीरे-धीरे ही सही आपने अपने जीवन में परिवर्तन होते हुए देखा है .लोगों से मिली कड़वाहट और संबंधों में धोखे ने आपको और मजबूत किया .और आपके विचारों में बहुत परिवर्तन लाया है .आज आप जानते हैं कि आप अगर खुद के लिए सब कुछ करेंगे ,तो सामने वाला आपके लिए भी करेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement