मीन (Pisces):-
Cards:- Four of wands
आपने किसी कार्य की नींव रख दी है और अब प्रयासरत है उस कार्य को पूरा करने के लिए आप अपने परिजन,मित्रो और सहयोगियों के साथ इस सफलता का जश्न मना रहे है. आपके लिए एक अच्छा अवसर आता नजर आ रहा ह. जो आपको काफी उन्नति देगा आपके कार्य/व्यवसाय में. अगर आप अविवाहित है,तो एक बहुत ही अच्छा संबंध आपके लिए आ रहा है. ये संबंध आपके career में आपको काफी लाभदायक रहेगा.
आप काफी समय से घर खरीदने की योजना बना रहे थे अब आपकी वो इच्छा पूरी होते हुए दिखती नजर आ रही है.आपके कठिन प्रयासों को अब एक अच्छा प्रतिफल मिलता नजर आ रहा है. आप यदि आगे चलकर विदेश में बसने की इच्छा रखते है तो अब उसकी नींव अपने रख दी है. धीरे धीरे आपका यह सपना पूरा हो जाएगा. आप अचानक से इस सपने को साकार होते हुए देखेंगे.