धनु (Sagittarius):-
Cards:- The Hierophant
आने वाला वर्ष आपको आत्मचिंतन की सलाह लेकर आ रहा है. इस बीते हुए वर्ष में अपने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे है. कई बार मुश्किलों का सामना किया है. अब थोड़ा रुक गए है.आपको अपने अंदर कमियों को देखना है,और ये भी याद रखना है. कि दूसरो में कमियां निकालने से पहले हम खुद की कमियों को दूर करे.आपको किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से अपने कार्य की अड़चनों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए.
ये व्यक्ति न केवल आपके कार्य को सफल बनाने में आपकी मदद करेंगे, बल्कि आपको भी एक नया नजरिया देंगे चीज़ों से को देखने और समझने का नए वर्ष में अपने जीवन को एक नया नजरिया दीजिए.और आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त कीजिए.आपके लिए एक अच्छा विवाह प्रस्ताव आ रहा है. इस व्यक्ति का आपके घर में आगमन सुख समृद्धि और खुशहाली लेकर आएगा. आपके कार्य क्षेत्र में भी आपको उन्नति मिलेगी.