हर साल की तरह 2022 भी अपने साथ कुछ उपलब्धियां और चुनौतियां लेकर आएगा. ऐसी चुनौतियों के पीछे ग्रहों की साजिश होती है, जिससे निपटना कई बार मुश्किल हो जाता है. इंसान पर कर्जों को बोझ बढ़ने लगता है. हाथ में आया रुपया तेजी से खर्च होता है. कई बार आकस्मिक घटनाएं इंसान को घर लेती हैं. इसलिए आपको 2022 की हर चुनौती के लिए तैयार रहना होगा. आइए आपको 22 ऐसे उपाय बताते हैं जो 2022 में आने वाली हर समस्या का तोड़ बनेंगे.
1. इस वर्ष व्यापार में सफलता के लिए नित्य प्रातः श्री हरि का दर्शन करें. इसके बाद "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" का जाप करें.
2. करियर की बेहतरी के लिए अंगूठे में एक चांदी का छल्ला धारण करें. नियमित रूप से देवी के मंदिर में दर्शन करें
3. आकस्मिक धन लाभ के लिए बृहस्पतिवार को बहते हुए पानी में हल्दी की दो गांठ बहाएं. बृहस्पतिवार को भूलकर भी मांसाहार न करें.
4. सुखद और संपन्न जीवन के लिए इस वर्ष घर के मुख्य द्वार पर नियमित वंदनवार लगाएं. वंदनवार आम या अशोक के पत्तों का हो तो ज्यादा अच्छा होगा.
5. इस वर्ष घर में तुलसी और बाहर अनार के पौधे लगाएं. इससे संतान सम्बन्धी समस्याओं का निवारण होगा.
6. इस साल बेहतर स्वास्थ्य तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए चांदी के गिलास से पानी पीएं. नियमित रूप से पारद शिवलिंग का जलार्चन करें.
7. घर में बचत और बरकत हो, इसके लिए घर से कबाड़ और अनुपयोगी वस्तुओं को हटाते रहें. जिन जूतों का प्रयोग आप नहीं करते उनको घर में बिलकुल न रखें.
8. इस वर्ष अगर संतान प्राप्ति की कामना है तो घर के ड्रॉइंग रूम में सफेद गाय की मूर्ति या चित्र लगाएं.
9. इस वर्ष अगर कर्ज से मुक्ति चाहते हैं तो हर बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं.
10. अगर धन कहीं फंसा हुआ हो तो हर बुधवार श्री हरि को तुलसी पत्र अर्पित करें.
11. इस वर्ष नौकरी में सफलता के लिए नित्य प्रातः सूर्य को हल्दी मिला हुआ जल अर्पित करें.
12. इस वर्ष विदेश यात्रा की इच्छा है तो घर के पश्चिम उत्तर कोने में नियमित रूप से धूप बत्ती जलाएं.
13. इस वर्ष अगर संपत्ति खरीदने या बनवाने की इच्छा है तो मंगलवार को हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करें.
14. इस वर्ष अगर मुकदमे या वाद विवाद से छुटकारा चाहिए तो हर बुधवार को गणेश जी को दूब की माला अर्पित करें.
15. इस वर्ष शिक्षा और प्रतियोगिता में सफलता के लिए चांदी और हरा रंग धारण करना सर्वोत्तम होगा.
16. इस वर्ष का रंग होगा- गुलाबी या क्रीम वर्ष भर इसका प्रयोग आपको खूब सफलता देगा.
17. इस वर्ष हर तरह की सफलता के लिए नित्य सायं श्री सूक्तम का पाठ करें.
18. इस वर्ष काले रंग का प्रयोग न करें तो अच्छा होगा. इस रंग के प्रयोग से जीवन में उतार चढ़ाव बढ़ेगा.
19. इस वर्ष शुरुआत में शेयर बाजार में समस्याएं दिखाई देती हैं, इसलिए इस काम को करने वाले लोग विशेष सावधानी रखें.
20. इस वर्ष कर्ज और धन के लेन देन में सावधानी रखें. इस वर्ष आकस्मिक धन हानि के योग बनते हैं.
21. इस वर्ष शीघ्र विवाह के लिए भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की उपासना करें. नियमित रूप से उनके समक्ष "ॐ लक्ष्मीनारायणाभ्याम नमः" का जप करें.
22. इस वर्ष सलाह लेकर एक हीरा या ओपल धारण करें. इससे वर्ष भर आपको सफलता मिलती रहेगी.