scorecardresearch
 

घर में इन 5 चीजों का होना अशुभ, सुख-समृद्धि में सबसे बड़ी रुकावट

ज्योतिषविदों का कहना है कि घर में कुछ चीजों का होना बेहद अशुभ माना जाता है. इन चीजों के घर में रहने से इंसान की दिक्कतें बढ़ने लगती हैं.

Advertisement
X
Photo Credit: Getty Images
Photo Credit: Getty Images
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर में कुछ चीजों का होना बेहद अशुभ
  • घर में रखी कुछ चीजें अशुभता का प्रतीक

सुख-समृद्धि के लिए घर में वास्तु के हिसाब से चीजों का ठीक होना बहुत जरूरी माना जाता है. ज्योतिषविदों का कहना है कि घर में रखी कुछ चीजें अशुभता का प्रतीक होती हैं. इन चीजों के घर में रहने से इंसान की दिक्कतें बढ़ने लगती हैं.

Advertisement

बंद घड़ियां- घड़ियां आपको जीवन में आगे ले जाती हैं. ये आपके बुरे समय को टाल भी सकती हैं. घर में बंद घड़ियां बिल्कुल न रखें. इससे आपकी किस्मत एक जगह पर रुक जाएगी. आपका खराब समय समाप्त होने का नाम ही नहीं लेगा.

बंद ताले- ताला आपकी किस्मत को खोल भी सकता है और हमेशा के लिए बंद भी कर सकता है. घर में खराब या बंद ताले न रखें. इससे करियर में रुकावट आ जाएगी. विवाह हो पाना मुश्किल होता जाएगा.

खराब जूते-चप्पल- जूते-चप्पल का संबंध आपके संघर्ष से है. जीवन में संघर्ष को कम करना चाहते हों तो जूते-चप्पल ठीक रखें. घर में पुराने, फटे या खराब जूते चप्पल रखना से संघर्ष बढ़ेगा. हर काम के लिए कदम कदम पर मेहनत करनी पड़ेगी. ऐसे जूते चप्पलों को शनिवार को हटा दें या बांट दें.

Advertisement

फटे-पुराने कपड़े- कपड़ों का सीधा सम्बन्ध आपके भाग्य से है. घर में अनुपयोगी या खराब कपड़े हमेशा दुर्भाग्य लाते हैं. ऐसे कपड़ों को हटा देना या बांट देना ही बेहतर है अन्यथा भाग्य आपका साथ देना बन्द कर देगा.

देवी देवताओं की पुरानी मूर्तियां और चित्र- देवी-देवताओं की मूर्तियां और चित्र एक निश्चित समय तक शुभ तरंगे देते हैं. इसके बाद उनसे नकारात्मक तरंगे निकलने लगती हैं. इसलिए पुरानी मूर्तियों और चित्रों को समय समय पर बदलते रहना चाहिए. इसके बाद भी इनका प्रयोग करते रहने से मानसिक स्थिति बिगड़ सकती है. इनको समय पर हटाकर जमीन में दबा दें या जल प्रवाहित कर दें.

 

Advertisement
Advertisement