Special signs on palm: इंसान के हाथ की लकीरों में किस्मत से जुड़े कई रहस्य छिपे हुए हैं. आप कितने साल जिएंगे, कब विवाह होगा, अमीर होंगे या गरीब, हस्त शास्त्र में ऐसे कई सवालों के जवाब हाथ की लकीरें पढ़कर दिए जाते हैं. हथेली पर कई खास निशान देखकर भी इंसान के भाग्य-दुर्भाग्य का पता लगाया जा सकता है. आइए आज आपको बताते हैं कि हथेली पर विवाह, आयु और धन की रेखा कहां होती है और यहां मौजूद खास किस्म के निशानों का क्या मतलब होता है.
विवाह की रेखा कहां होती है?
विवाह की रेखा छोटी अंगुली के नीचे समानांतर पाई जाती है. ये रेखा जितनी साफ सुथरी और स्पष्ट होगी, वैवाहिक जीवन उतना ही उत्तम होगा. अगर यह रेखा ऊपर की तरफ जाए या नीचे की ओर चली जाए तो अशुभ परिणाम मिलते हैं. इससे दांपत्य जीवन में समस्याएं आती हैं. इस रेखा का टूटा होना या दो भागों में बंटा होना विवाह के लिए अशुभ माना जाता है.
प्रेम की रेखा
चन्द्र पर्वत या शुक्र पर्वत पर छोटी-छोटी महीन रेखाओं का पाया जाना प्रेम की सूचना देता है. यह पर्वत अंगूठे के नीचे होता है. जब ये पर्वत विशेष रूप से गुलाबी हो तो प्रेम संबंध की शुरुआत होती है. जब इसके साथ साथ शुक्र अत्यंत उभरा हुआ हो तो प्रेम विवाह का योग बनता है, लेकिन अगर इन दोनों पर्वतों पर जाले हों तो प्रेम विवाह में सफलता नहीं मिलती.
संतान की रेखा
विवाह रेखा के ऊपर और शुक्र पर्वत की जड़ में संतान रेखाएं और इनकी स्थितियां होती हैं. यहां पाए जाने वाले क्रॉस, तिल और शाखा हमेशा संतान प्राप्त करने के विषय में बाधा पहुंचाते हैं. लेकिन अगर कुंडली में बृहस्पति मजबूत हो तो इस रेखा से सहायता मिलती है.
रोजगार की रेखा
हथेली पर शनि पर्वत मध्यमा अंगुली के नीचे होता है. शनि पर्वत पर पाई जाने वाली रेखा रोजगार का क्षेत्र निर्धारित करती है. इस पर्वत का उभार कम होना और हाथ की रंगत कम होना रोजगार में समस्या पैदा करता है.
स्वास्थ्य रेखा
जीवन रेखा से बुध पर्वत की ओर जाने वाली रेखा स्वास्थ्य के बारे में बताती है. बुध पर्वत सबसे छोटी अंगुली के नीचे होता है. जीवन रेखा से स्वास्थ्य के बारे में जाना जा सकता है. इस रेखा पर अगर वर्ग हो तो बहुत उत्तम होता है. जबकि अन्य चिह्न अच्छे नहीं माने जाते हैं.
धन रेखा
धन की कोई विशेष रेखा नहीं होती. इसके लिए कुछ विशेष चिह्न जिम्मेदार होते हैं. बृहस्पति पर्वत (तर्जनी अंगुली के नीचे) पर सीधी रेखा का होना, सूर्य पर्वत (अनामिका अंगुली के नीचे) पर दोहरी रेखा का होना या हाथ में त्रिभुज का होना व्यक्ति को धनवान बनाता है. अगर हाथ का रंग साफ गुलाबी हो तो भी धन बहुत होता है. अगर हाथ का रंग दबा हो या कालिमा लिए हुए हो तो व्यक्ति को धन की किल्लत उठानी पड़ती है.
आयु रेखा
जीवन रेखा को ही आयु रेखा कहा जाता है, लेकिन हाथ में तमाम अन्य चिह्नों से भी आप आयु के बारे में जान सकते हैं. मस्तिष्क रेखा और शनि पर्वत का अध्ययन करके आप इस बारे में जान पाएंगे. हथेली पर आयु की रेखा तर्जनी अंगुली और अंगूठे के बीच से होकर कलाई की तरफ जाती है. आयु रेखा के लिए वर्ग हमेशा शुभ परिणाम देता है और क्रॉस समस्याएं पैदा करता है.