चार धाम यात्रा का मन बना रहे भक्तों के लिए अच्छी खबर है. सर्दियों के मौसम से बंद उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट शुक्रवार 10 मई को खुलने जा रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ मंदिर और यमुनोत्री धाम मंदिर के दरवाजे सुबह 7 बजे खुलेंगे जबकि गंगोत्री मंदिर के कपाट उसी दिन दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर खोले जाएंगे. वहीं बद्रीनाथ के कपाट खुलने के लिए श्रद्धालुओं को थोड़ा और इंतजार करना होगा. बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार 12 मई को सुबह 6 बजे खोले जाएंगे.
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर कमिटी के मीडिया प्रभारी हरीश गौर ने बताया कि इस शुभ मौके को खास बनाने के लिए केदारनाथ मंदिर को 2 हजार किलो फूलों से सजाया गया है. हरीश गौर ने आगे कहा कि बाबा केदार की पंचमुखी मूर्ति, जिसे उनके शीतकालीन निवास उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ लाया जाता है वह गौरीकुंड से निकल गई है, जो केदारनाथ वापसी के रास्ते का अंतिम पड़ाव है.पहुंचने पर विस्तृत अनुष्ठानों के बीच इसे मंदिर के अंदर फिर से स्थापित किया जाएगा.
कैसे उखीमठ से लाई जाती है बाबा केदार की पंचमुखी मूर्ति
हरीश गौर ने आगे बताया कि हर साल उखीमठ से केदारनाथ तक बाबा केदार की पंचमुखी मूर्ति को नंगे पांव लाया जाता है. इस प्रक्रिया को देखने के लिए सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भक्त उत्तराखंड पहुंचते हैं.
मालूम हो कि 9 मई से चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. गुरुवार को उत्तराखंड की गंगा नगरी ऋषिकेश से 135 गाड़ियों में सवार चार हजार पचास श्रद्धालुओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान वहां पहुंचे उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार में कबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस साल चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या पहुंचने की आशा है, जो एक रिकॉर्ड भी बना सकती है.
उमड़ रही यात्रियों की भीड़
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही यात्रियों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया है। रुद्र्रप्रयाग में बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर वाहनों का भारी दवाब बन गया है. भारी संख्या में तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम के अलावा बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं. सोनप्रयाग में भी यात्रियों की लंबी कतार सुबह के समय देखने को मिली. केदारनाथ धाम जाने के लिए सोनप्रयाग पुल से सोनप्रयाग बाजार तक यात्री धाम जाने के लिए कतार में लगे रहे.
बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज
जहां एक तरफ चार धाम यात्रा की तैयारी जोरों पर हैं तो वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में हल्की व मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिन इलाकों को अलर्ट जारी किया गया उनमें उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा का नाम शामिल है.