वैशाख का महीना 17 अप्रैल से लेकर 15 मई तक रहने वाला है. वैशाख लगते ही खरमास खत्म हो गया है और इसी के साथ शुभ कार्यों पर लगी पाबंदियां भी अब खत्म हो चुकी हैं. ऐसे में विवाह, सगाई, मुंडन, भवन निर्माण, गृह प्रवेश, नामकरण और वाहन खरीदने का शुभ समय आ गया है. सूर्य के मीन राशि में जाते ही खरमास लग जाता है, जिसमें शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं. अब वैशाख माह में मंगल कार्यों के लिए कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं.
गृह प्रवेश के लिए मुहूर्त
सोमवार, 02 मई को रात 12 बजकर 33 मिनट से अगले दिन सुबह 05 बजकर 40 मिनट तक
बुधवार, 11 मई को शाम 07 बजकर 28 मिनट से अगले दिन सुबह 05 बजकर 33 मिनट तक
गुरुवार, 12 मई को सुबह 05 बजकर 32 मिनट से शाम 06 बजकर 53 मिनट तक
शुक्रवार 13 मई को शाम 06 बजकर 49 मिनट से अगले दिन सुबह 05 बजकर 31 मिनट तक
शनिवार, 14 मई को सुबह 05 बजकर 31 मिनट से दोपहर 03 बजकर 24 मिनट तक
विवाह के लिए मुहूर्त
वैशाख के महीने में विवाह के कुल 15 शुभ मुहूर्त हैं. 17 अप्रैल, 19 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 22 अप्रैल, 23 अप्रैल, 24 अप्रैल, 27 अप्रैल, 02 मई, 03 मई, 09 मई, 10 मई, 11 मई, 12 मई और 15 मई विवाह के लिए सबसे शुभ तारीखें हैं.
नामकरण के लिए मुहूर्त
वैशाख में नामकरण के लिए कुल 11 शुभ मुहूर्त हैं. 19 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 24 अप्रैल, 28 अप्रैल, 3 मई, 4 मई, 5 मई, 8 मई, 12 मई और 13 मई नामकरण के लिए सबसे अच्छे दिन हैं. इसके अलावा 20 अप्रैल, 25 अप्रैल, 26 अप्रैल, 4 मई, 6 मई, 13 मई और 14 मई मुंडन के लिए शुभ है.
खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त
वैशाख में वाहन मकान, दुकान, फ्लैट, प्लॉट या कोई अन्य प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कुल 07 शुभ मुहूर्त हैं. 21 अप्रैल, 26 अप्रैल, 6 मई, 7 मई, 10 मई, 11 मई और 15 मई को प्रॉपर्टी या वाहन की खरीदारी कर सकते हैं.