scorecardresearch
 

स्पीड पोस्ट से मंगाइए वैष्णो देवी का प्रसाद, श्राइन बोर्ड और डाक विभाग के बीच करार

माता वैष्णो देवी का प्रसाद मंगाने के लिए श्राइन बोर्ड ने नो प्रोफिट, नो लॉस के आधार पर तीन तरह का प्रसाद लॉन्च किया है.

Advertisement
X
वैष्णो देवी मंदिर (फोटो-पीटीआई)
वैष्णो देवी मंदिर (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर बैठे मंगाइए वैष्णो माता का प्रसाद
  • स्पीड पोस्ट से प्रसाद मंगाने की सुविधा
  • फोन से कर सकते हैं ऑर्डर

कोरोना संक्रमण के दौर में जहां लोग माता वैष्णो देवी की यात्रा करने में असमर्थ हैं, वहीं वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने लोगों के घरों तक माता का प्रसाद पहुंचाने की व्यवस्था की है. इसके लिए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने डाक विभाग के साथ समझौता किया है. इसके तहत डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए देश भर में कहीं भी वैष्णो देवी के प्रसाद की डिलीवरी करेगा. 

Advertisement

इस बाबत वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार और जम्मू कश्मीर पोस्टल सर्विस के डायरेक्टर गौरव श्रीवास्तव ने कटरा में समझौते पर हस्ताक्षर किया. 
 
कैसे करें ऑर्डर 

माता वैष्णो देवी का प्रसाद मंगाने के लिए श्राइन बोर्ड ने नो प्रोफिट, नो लॉस के आधार पर तीन तरह का प्रसाद लॉन्च किया है. प्रसाद ऑर्डर करने के लिए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के वेबसाइट maavaishnodevi.org पर जाकर बुक किया जा सकता है, अथवा इसके लिए मुहैया कराए गए विशेष फोन नंबर 9906019475 पर कॉल किया जा सकता है. 

यहां पर आपको प्रसाद की कैटेगरी, क्वालिटी और कीमत सभी चीजों की जानकारी मिल जाएगी. 

बता दें कि श्राइन बोर्ड ने भक्तों को यज्ञशाला भवन में बिना मौजूद रहे हवन और पूजा करने की इजाजत दे दी है.  

16 अगस्त से शुरू हुई यात्रा

Advertisement

इस बीच 16 अगस्त से शुरू हुई मां वैष्णो देवी की यात्रा रफ्तार पकड़ रही है. यात्रा के लिए पहुंचने वाले भक्तों के लिए हेलिकॉप्टर, बैटरी से चलने वाला रिक्शा, माता भवन और भैरो मंदिर के बीच रोप वे की सुविधा शुरू कर दी गई है. अभी यहां रोजाना 2000 भक्तों को दर्शन करने की इजाजत है. 


 

Advertisement
Advertisement